{"_id":"68c15a9cc8bd99b90e09b04b","slug":"cm-sai-korba-visit-discussion-on-the-interests-of-tribals-also-talked-about-the-development-work-of-tourist-pl-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम साय का कोरबा दौरा: आदिवासियों के हितों को लेकर हुई चर्चा, पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की भी कही बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम साय का कोरबा दौरा: आदिवासियों के हितों को लेकर हुई चर्चा, पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की भी कही बात
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 10 Sep 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री ने मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक लिया।

सीएम साय व डिप्टी सीएम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री ने मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक लिया।मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी कोरबा पहुचे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया।कोरबा में विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं से अनेक हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।

Trending Videos
मुख्यमंत्री साय ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल में पीएम जनमन आवास योजना के तहत पहाड़ी कोरवा वर्ग की अजगरबहार निवासी सुमत्री बाई, ग्राम चुईया के अमर सिंह कोरवा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्राम कुरूडीह के परदेशी राम यादव और ग्राम भैसमा के रामबंधु को आवास की चाबी एवं पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया। रेशम विभाग के स्टॉल में कोरबा निवासी श्री शत्रुघन केंवट को कोसा उत्पादन हेतु 3 लाख 27 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनांतर्गत तुमान करतला की सविता पटवा (मां सर्वमंगला स्व सहायता समूह) को 1 लाख 20 हजार रुपये का ऋण दिया गया। आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत कोरबा जिले के बिरहोर वर्ग के मोटू, घसनीन और सुरगुजहीन बाई को वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किए गए।श्रम विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत पोंड़ीबहार निवासी श्री राजकुमार टेकाम और पुरानी बस्ती निवासी श्रीमती सावित्री सिंह (पति स्व. कर्नल सिंह बैंस) को 1-1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरीय प्रशासन विभाग के स्टॉल में तब्बसुम खातुन और भान कुमारी साहू को पीएम आवास (शहरी) योजना अंतर्गत आवास की चाबी सौंपी गई। इसी तरह विमलेश यादव और गौरी राजवाड़े को शहरी आवास 2.0 निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र, नक्शा एवं भवन अनुज्ञा पत्र प्रदान किए गए। बालको के स्टॉल में सीएसआर मद से किए जा रहे कार्यों, महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पादों, महिला सशक्तिकरण, पोषण विकास, युवाओं का कौशल उन्नयन, छत्तीसगढ़ी आर्ट एंड कल्चर डेवलपमेंट कार्य, मोर जल मोर माटी कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरबा में बालक-बालिका क्रीड़ा परिसर के निर्माण के लिए 10-10 करोड़ स्वीकृत की गई हैअत्यंत पिछड़ी जनजातियों के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए बालक बालिका क्रीड़ा परिसर के लिए 10-10 करोड़ की घोषणा की गई है।विशेष पिछड़ी जनजाति के आवासीय विद्यालय 5 करोड़ वही कोरबा के सुनालिया पुल के लिए 9 करोड़।बुका-सतरेंगा पर्यटन के लिए 2 महीने प्रोजेक्ट तैयार करने वन विभाग को निर्देश दिए गये।एक्वा पार्क स्थापना के लिए 37 करोड़ पार्क से मत्स्य व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा प्रदेश में 2015 से पहले की 115 सिंचाई परियोजना अधूरी है उसके लिए 2800 करोड़ की स्वीकृति, 76 हजार हैक्टेयर में सिंचाई होगी।