{"_id":"6932b2f84df6657a600eef82","slug":"hotel-chandela-becomes-a-suicide-spot-a-suspicious-dead-body-found-in-room-number-207-a-young-man-and-woman-w-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: होटल चंदेला बना सुसाइड पॉइंट, रूम नम्बर 207 में मिली संदिग्ध लाश, कमरे में रुके थे युवक और युवती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: होटल चंदेला बना सुसाइड पॉइंट, रूम नम्बर 207 में मिली संदिग्ध लाश, कमरे में रुके थे युवक और युवती
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 05 Dec 2025 03:59 PM IST
सार
कोरबा में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मुख्य मार्ग चंदेला होटल में एक युवती की कमरे की अंदर संदिग्ध हालत में लाश मिलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मुख्य मार्ग चंदेला होटल में एक युवती की कमरे की अंदर संदिग्ध हालत में लाश मिलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जहां इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और जांच कार्यवाही शुरू की।
Trending Videos
मृतिका की पहचान जांजगीर चांपा जिला के मरकीडीह निवासी 20 वर्षीय संध्या दास पिता कौशल दास के रूप में की गई। पुलिस ने होटल संचालक से इस संबंध में पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि 20वर्षीय संध्या और जांजगीर जिला निवासी युवक राकेश कुमार मानिकपुरी दोनों एक दिन पहले होटल में रूम नंबर 207 में रुके हुए थे जो शादी कार्यक्रम में कोरबा आना बता रहे थे। गुरुवार की रात दोनों कहीं से आए और अपने रूम में जाकर सो गए सुबह होने पर जब काफी समय बीच जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी तब होटल के कर्मचारियों ने रूम जाकर देखा इस दौरान लड़का लापता था और लड़की की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी तब जाकर इसके सूचना पुलिस को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि मृतिका की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा वही मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और की टीम को बुलाया गया है जांच जारी है। वहीं पुलिस युवक को संदिग्ध मान उसकी सर गर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खाना खा ले जा रहे हैं वही पूछताछ की जा रही है।