{"_id":"68903ac969cb31f2f90d2423","slug":"speeding-car-ran-over-two-people-in-korba-and-killed-them-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: NH-130 पर तेज रफ्तार कार ने दो को रौंदा, सड़क किनारे ठीक कर रहे थे खराब ट्रक, दोनों मृतक यूपी निवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: NH-130 पर तेज रफ्तार कार ने दो को रौंदा, सड़क किनारे ठीक कर रहे थे खराब ट्रक, दोनों मृतक यूपी निवासी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 04 Aug 2025 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दर्दनाक हादसे की वारदात सामने आई है। जहां एनएच 130 पर एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौत हो चुकी है।

हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांगो थाना अंतर्गत मोरगा चौकी के मदनपुर घाट एनएच 130 पर एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों अपनी चपेट में लिया। जहां दोनों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद एनएच रोड पर राहगीरों की भीड़ लग गई और वाहन की कतार लगना शुरू हो गई।

Trending Videos
इसकी सूचना तत्काल मोरगा चौकी पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर 112 और एनएच रोड पर तैनात एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जहां एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दमतोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोरगा चौकी पुलिस ने घटनास्थल पहुच जानकारी ली और आगे की कार्यवाही शुरू की बताया जा रहा है कि ट्रक मदनपुर घाट पर ब्रेकडाउन हालत में खड़ी हुई थी। जिसे वाहन का चालक और परिचालक दोनों सड़क किनारे खड़ा होकर बना रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कर क्रमांक सीजी 12 एलजी 7728 ने सामने से ठोकर मारते हुए दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
मोरगा चौकी प्रभारी मंगतूराम ने बताया कि मृतक की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद उस्मान उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ और दूसरा कृष्ण मुरारी पांडे 32 वर्षीय गढ़वा झारखंड गढ़वा निवासी है। जहां इस घटना के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं इस हादसे के बाद कार को जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।