{"_id":"678c9925c1f2f32cd40bdad1","slug":"women-opened-a-front-against-those-selling-mahua-liquor-raided-the-illegal-liquor-manufacturing-site-2025-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: महुआ शराब बेचने वालों के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, अवैध शराब निर्माण स्थल पर बोला धावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: महुआ शराब बेचने वालों के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, अवैध शराब निर्माण स्थल पर बोला धावा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 19 Jan 2025 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा मोहल्ला में बनाई और बेची जा रही अवैध कच्ची महुआ शराब पर स्व सहायता समूह की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।

Korba News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा मोहल्ला में बनाई और बेची जा रही अवैध कच्ची महुआ शराब पर स्व सहायता समूह की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। उरगा पुलिस को सूचना देने के बाद महिलाओं ने अवैध शराब निर्माण स्थल पर धावा बोला। इनके सुरक्षार्थ उरगा पुलिस मौके पर मौजूद रही। महिलाओं ने दर्जनों जरीकेनों को इकट्ठा कर आग लगा दी। महुआ पास को नष्ट किया गया।

Trending Videos
अवैध शराब बनाने वाले महिलाओं का आक्रोश देखकर भाग निकले। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि गांव में अवैध शराब बनाने और बेचने नहीं दिया जाएगा। क्योंकि बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं और गांव झगड़े का माहौल निर्मित होते रहता है। आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता। पिछले दिनों महिलाओं ने विधायक फूल सिंह राठिया को ज्ञापन भी सौंपा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से महुआ शराब की खरीदी बिक्री चल रही है। इससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। बच्चों से लेकर बड़े महुआ शराब पीकर आए दिन घर में मारपीट गाली-गलौज जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पूरा गांव महुआ शराब की बिक्री से परेशान है। कई बार गांव में बैठक कर महुआ शराब बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी किसी तरह का अंकुश नहीं लग पा रहा है। मजबूर होकर आज उन्हें खुद इसके खिलाफ उतरना पड़ा।