{"_id":"691f6aa15eecac677f0fbc3a","slug":"mahasamund-strike-of-employees-of-district-cooperative-society-employees-union-and-operator-union-ends-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahasamund: जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ और ऑपरेटर संघ के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, आज से काम पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahasamund: जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ और ऑपरेटर संघ के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, आज से काम पर
अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
हड़ताल समाप्ति का एलान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महासमुंद जिले में 18 दिन से अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों व ऑपरेटरों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी है। कलेक्टर के नाम अपर क्लेक्टर को देर रात सौंपें गए ज्ञापन में हड़ताल समाप्त करने और शासन प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को शून्य करने की बात रखी गई है।
Trending Videos
किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ एवं आपरेटर संघ के हड़ताली समिति प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक, विक्रेता, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कर रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने संबंधी पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है। वे अपने कार्य पर आज से उपस्थित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब वे धान उपार्जन केन्द्रों में पूर्व की भांति अपनी सेवाएं देंगे। देर रात जिला कार्यालय के सभा कक्ष में संघ के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर रवि साहू, खाद्य अधिकारी अजय यादव, नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा एवं उप पंजीयक द्वारिका नाथ के समक्ष पत्र सौंपकर हड़ताल समाप्ति की घोषणा की। साथ ही हड़ताल के दिनों में की गई कार्रवाई को शून्य करने की मांग की गई है।