Sukma: रक्षाबंधन पर सुकमा में दिखा नया भरोसा, गृह मंत्री को आत्मसमर्पित महिलाओं ने बांधी राखी
रक्षाबंधन के दिन सुकमा के नक्सल पुनर्वास केंद्र में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। आत्मसमर्पण कर चुकीं महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री को राखी बांधकर भरोसे और भाईचारे का संदेश दिया।

विस्तार
रक्षाबंधन के दिन सुकमा के नक्सल पुनर्वास केंद्र में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। आत्मसमर्पण कर चुकीं महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री को राखी बांधकर भरोसे और भाईचारे का संदेश दिया। यह कार्यक्रम सिर्फ राखी का त्यौहार नहीं था, बल्कि एक ऐसा मंच बना जहां समाज की मुख्यधारा में लौटने की उम्मीद नज़र आई। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली बार जब वे यहां आए थे, तब उन्होंने इन महिलाओं से वादा किया था कि अगला रक्षाबंधन उनके साथ ही मनाया जाएगा — और इस बार वो वादा निभाया गया।

इस मौके पर सरकार की ओर से कई घोषणाएं की गईं आत्मसमर्पण करने वालों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे, ताकि वे समाज से जुड़े रह सकें। प्रशिक्षण, खेलकूद, फिल्में और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी विशेष व्यवस्था होगी। साथ ही, सभी को रायपुर भ्रमण पर ले जाने की योजना भी है।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि किसी महिला का परिवार का कोई सदस्य जेल में है, तो प्रशासन उनसे मुलाकात की पूरी व्यवस्था करेगा।इसी आयोजन के बाद शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे के नाम पर एक फलदार पौधा लगाया गया। बाकी शहीदों के नाम पर भी पौधे लगाए गए, जिससे यह दिन और भी खास बन गया। इस आयोजन में महिला आयोग की प्रतिनिधियों से लेकर पंचायत सदस्यों, पुलिस अफसरों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए। सुरक्षा बलों के जवानों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।