सुकमा: एक हार्डकोर नक्सली सहित पांच नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से सक्रिय थे माओवादी
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है जहां जगरगुंडा इलाके से सर्चिंग के दौरान पांच नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

विस्तार
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है जहां जगरगुंडा इलाके से सर्चिंग के दौरान पांच नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है बता दें कि इन इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबल के जवानों के द्वारा सर्चिंग किया जा रहा था इसी दौरान जवानों को आता देख छुपाने और भागने की कोशिश कर रहे संदिग्धो को जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा । इसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि उन संदिग्धों में एक हार्डकोर 2 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है । मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय थे ।

पुलिस ने जारी की गिरफ्तार नक्सलियों की जानकारी
पुलिस के अनुसार (1) मुचाकी बुधरा पिता मुचाकी भीमा (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0), (2) माड़वी सोमड़ू पिता माड़वी कोसा (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती मिसीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0), (3) कुंजाम बिच्चेम पिता कुंजाम हुर्रा (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती मिसीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0),(4) माड़वी धुरवा पिता माड़वी दुला (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती डब्बापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) एवं (5) डोडी सोमड़ू पिता डोडी लखमा (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती नदमापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) को पकड़ा गया। पकड़े गये सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.06.2025 को ग्राम पूवर्ती के ग्राम पटेल रामा बोड़के पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर लाठी/डण्डे एवं धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिये गए उनके परिजनों द्वारा बीच-बचाव करने से जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ भी मार-पीट करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ षामिल रहे है एवं घटना में प्रयोग किये गये 01 नग टंगिया व लाठी/डण्डे को बरामद किया गया। घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 06/2025 धारा 190, 191, 103, 351 भारतीय न्याय संहिता, 38, 39, 16 (क) UAPA के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त घटना में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को दिनांक 16.06.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर विशेष माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया । उक्त घटना में संलिप्ता अन्य नक्सली आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।