{"_id":"6821ce774a0b938d24054a3e","slug":"police-arrested-three-ganja-smugglers-in-kabirdham-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kabirdham: चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख का गांजा और ट्रक जब्त; तीन तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kabirdham: चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख का गांजा और ट्रक जब्त; तीन तस्कर गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 12 May 2025 07:03 PM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पुलिस ने 101.07 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

गांजा तस्कर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चिल्फी थाना पुलिस ने सोमवार को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपये कीमत का एक क्विंटल (101.07 किग्रा) गांजा और 20 लाख रुपये कीमत का ट्रक जब्त किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गांजे को ओडिशा से मध्यप्रदेश के जबलपुर ले जा रहे थे।

Trending Videos
चिल्फी थाना प्रभारी टीआई उमाशंकर राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक (क्रमांक RJ-17-GC-9591) में भारी मात्रा में अवैध गांजा कवर्धा-चिल्फी-झिरमघाट मार्ग से जबलपुर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर चिल्फी थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें केबिन के ऊपर छिपाई गई चार बोरियों में 96 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक में सवार तीन व्यक्तियों ने पूछताछ में अपने नाम सांवरिया वर्मा (34), होकम सिंह सोंधिया (28), और कुमेर सिंह (29) सभी निवासी ग्राम छतरपुरा व मेनाखेड़ी, थाना जीरापुर, जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) बताए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गांजे को ओडिशा से लाकर जबलपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने धारा 20(B)(ii)(C) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में जब्त गांजा और ट्रक की कुल अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है।