{"_id":"6925ca656034ec79a8064391","slug":"58-year-old-mukund-yadav-died-in-road-accident-in-raigarh-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh News: खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, 58 वर्षीय मुकुंद यादव की मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh News: खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, 58 वर्षीय मुकुंद यादव की मौके पर मौत
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 25 Nov 2025 08:55 PM IST
सार
रायगढ़ के अमलीडीह में खड़े ट्रेलर से टकराने पर बाइक सवार ग्रामीण मुकुंद यादव की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार शाम सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराने पर बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की।
Trending Videos
घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के पास हुई। मंगलवार की शाम सड़क किनारे खड़े ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एबी 3660 से बाइक क्रमांक सीजी 13 जी सवार चालक जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि 58 वर्षीय ग्रामीण मुकुंद यादव निवासी सामारूमा को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, स्थिति का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।