{"_id":"6925a28494058599fa0d6e89","slug":"elephant-calf-drowns-in-pond-rescued-by-forest-department-team-case-from-gaurmudi-village-in-raigarh-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत, वन विभाग की टीम ने बाहर निकाला, गौरमुड़ी गांव का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत, वन विभाग की टीम ने बाहर निकाला, गौरमुड़ी गांव का मामला
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 25 Nov 2025 07:24 PM IST
सार
रायगढ़ जिले में आज सुबह तालाब में डूबने से एक हाथी शावक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विज्ञापन
तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में आज सुबह तालाब में डूबने से एक हाथी शावक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार रेंज का है। मिली जानकारी के अनुसार तमनार वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गौरमुड़ी गांव के तालाब में आज एक हाथी शावक की लाश देखी गई।
Trending Videos
इस सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद हाथी शावक के शव को बाहर निकालते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि तमनार रेंज में पिछले 15 दिनों से 34 हाथियों का दल विचरण कर रहा था जिसमें 8 नर, 18 मादा के अलावा 8 शावक शामिल थे। आशंका जताई जा रही है आज तड़के 34 हाथियों का दल पानी पीने तालाब में उतरा होगा इसी दौरान पनी में डूबने से शावक की मौत हो गई होगी। मृत शावक की उम्र करीब एक साल के आसपास बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रायगढ़ जिले में 68 हाथी कर रहे विचरण
इन दिनों रायगढ़ जिले के जंगल में कुल 69 हाथियों की मौजूदगी है। जिसमें धरमजयगढ़ वन मंडल में जहां 30 हाथी तो रायगढ़ वन मंडल में 39 हाथियों की मौजूदगी है। हाथियों के इस दल में 28 नर हाथी, 28 मादा के अलावा 13 शावक शामिल है। रायगढ़ वन मंडल के तमनार रेंज में पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से 34 हाथियों का दल विचरण कर रहा था और इसी दल में से एक शावक की मौत हुई है।
तमनार वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार ने बताया कि आज दोपहर हमे हाथी शावक के पानी में डूबे होनें की सूचना मिली। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव निकालने के बाद पता चला कि नर शावक हाथी का शव था। बीती रात 3 से 4 बजे के बीच हाथियों का दल यहां पानी पीने आया था इसी बीच यह घटना हुई है।