{"_id":"693d2c1381686a93470daaa1","slug":"two-women-were-injured-after-falling-from-a-tractor-while-going-to-a-casting-factory-in-raigarh-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: ढलाई करने जाते समय ट्रैक्टर से गिरकर दो महिलाएं घायल, उपचार के दौरान एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: ढलाई करने जाते समय ट्रैक्टर से गिरकर दो महिलाएं घायल, उपचार के दौरान एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 13 Dec 2025 02:34 PM IST
सार
रायगढ़ जिले में ढलाई करने जाते समय ट्रैक्टर से नीचे गिरकर दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां एक महिला की मौत हो गई दूसरे का इलाज जारी है।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में ढलाई करने जाते समय ट्रैक्टर से नीचे गिरकर दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां एक महिला की मौत हो गई दूसरे का इलाज जारी है। मृतका के पति की रिपोर्ट के बाद पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है, मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी राम राठिया, निवासी अमलीडीह ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल सुबह उसकी पत्नी सहोद्रा राठिया गांव के अन्य लोगों के साथ ट्रेक्टर क्रमांक CG 22 D 1002 जिसमें मिक्चर मशीन लगा हुआ है, उसमें बैठ कर मकान ढलाई करने ग्राम चोटीगुडा जा रहे थे, जब वे औराईमुडा चौक के पास पहुंचे ही थे की ट्रैक्टर चालक के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से इंजन में बैठी सहोद्रा और सुशीला नीचे गिर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मिक्चर मशीन का चक्का सहोद्रा राठिया के सीना में चढ जाने से उसके सीना एवं शरीर में गंभीर चोंट लगा है, साथ ही सुशीला राठिया को भी चोंट आई है। इस घटना के बाद दोनो को ईलाज के लिए सीएचसी घरघोडा लेकर भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक जांच में ही डॉक्टर ने सहोद्रा राठिया को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल मृतका के पति की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 184, 106(1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।