{"_id":"696f6805fae933f53601f1fa","slug":"raipur-police-crackdown-on-marijuana-smuggling-youth-arrested-with-marijuana-worth-over-1-5-lakh-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायपुर में गांजा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई: एक लाख 50 हजार रुपये से अधिक का गांजा के साथ युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायपुर में गांजा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई: एक लाख 50 हजार रुपये से अधिक का गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र के काशीराम नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री करने की तैयारी में है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के आधार पर युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल धुव्र बर्वे, निवासी काशीराम नगर, तेलीबांधा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद थैले से 3.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा के साथ बिक्री से जुड़ी 4 हजार 700 रुपये की नकद राशि भी जब्त की। जब्त किए गए गांजा की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 55 हजार रुपये बताई जा रही है। कुल जब्ती की कीमत लगभग 1 लाख 59 हजार 700 रुपये है।
इस मामले में थाना तेलीबांधा में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
Trending Videos
पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र के काशीराम नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री करने की तैयारी में है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के आधार पर युवक को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल धुव्र बर्वे, निवासी काशीराम नगर, तेलीबांधा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद थैले से 3.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा के साथ बिक्री से जुड़ी 4 हजार 700 रुपये की नकद राशि भी जब्त की। जब्त किए गए गांजा की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 55 हजार रुपये बताई जा रही है। कुल जब्ती की कीमत लगभग 1 लाख 59 हजार 700 रुपये है।
इस मामले में थाना तेलीबांधा में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।