सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Major accident in Chhattisgarh, 13 people died in collision between truck and trailer

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरे पड़े दिखे शव

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: बशु जैन Updated Mon, 12 May 2025 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां रायपुर-बालोद बाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है। 

Major accident in Chhattisgarh, 13 people died in collision between truck and trailer
रायपुर में भीषण सड़क हादसा - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा खरोरा-बलौदा बाजार रोड पर उस समय हुआ जब माजदा वाहन में सवार होकर लोग बच्चों के जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, माजदा वाहन जैसे ही खरोरा क्षेत्र में पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, 1 बच्चा और 6 माह की एक शिशु शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन




हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज रायपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।

घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।



मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लोगों से अपील की जा रही है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें।

खरोरा सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। इस भीषण सड़क हादसे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी सड़क हादसा किसी न किसी कानून के उल्लंघन से होता है। इसकी जांच कराई जायेगी।





जानें कैसे हुआ हादसा
चटौड़ गांव के कुछ लोग दूसरे गांव में एक समारोह में शामिल होने गए थे। वे अपने घर लौट रहे थे। तभी उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। इस घटना में कुल 13 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।



 




घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन से जुड़े आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। बड़े सड़क हादसे के बाद इलाके मे ंअफरा-तफरी मच गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चटौद गांव का एक परिवार बंसरी गांव में पारिवारिक समारोह में शामिल होने गया था। लौटते समय खरोरा थाना क्षेत्र के सरगांव के पास ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई। 




रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

मृतकों के नाम - 
1. एकलव्य साहू (6 वर्ष), ग्राम मोहंदी
2. कुमारी भूमि साहू, ग्राम आनंदगांव
3. उमंग साहू (4 माह)
4. गीता साहू, ग्राम मोहंदी
5. प्रभा साहू, ग्राम मोहंदी
6. नंदनी साहू, ग्राम मोहंदी
7. टिकेश्वरी साहू, ग्राम चटोद
8. कृति साहू, ग्राम चटोद
9. टिकेश्वरी साहू, ग्राम मनहोरा
10. कुंती साहू, ग्राम चटोद
11. महिमा साहू (18 वर्ष), गोंडवारा खमतराई
12. वर्षा साहू (27 वर्ष), बेरला
13. राजबती साहू (60 वर्ष), नगपुरा मंदिर हसौद





घायलों के नाम
  1. बीरझर साहू उम्र 60 साल
  2. पुष्पा साहू उम्र 37 साल
  3. इंदु साहू उम्र 18 साल
  4. देवकी वर्मा उम्र 45 साल
  5. कीर्ति साहू उम्र 47 साल
  6. हर्षित साहू उम्र 8 साल
  7. निर्मला साहू उम्र 40 साल
  8. हिना साहू उम्र 11 साल
  9. भानुमति साहू उम्र 50 साल
  10. भव्य साहू उम्र 3 साल
  11. पुष्पेंद्र साहू उम्र 10 साल.
  12. अनुराधा साहू उम्र 16 साल
  13. मनीष साहू उम्र 24 साल


ये भी पढ़ें: बीजापुर में शिक्षा की नई सुबह: नक्सल इलाकों में 50 स्कूल फिर से खुले, 8000 बच्चे जुड़े; ग्रामीणों का रहा सहयोग




खरोरा सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। इस भीषण सड़क हादसे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी सड़क हादसा किसी न किसी कानून के उल्लंघन से होता है। इसकी जांच कराई जायेगी।

विधायक और कलेक्टर और एसपी ने की घायलों से मुलाकात
घटना की सूचना के बाद धरसींवा बीजेपी विधायक अनुज शर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, कलेक्टर गौरव सिंह एसपी लाल उमेद सिंह अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। 

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि अभी देर रात खरोरा इलाके में हादसे बड़ी संख्या में ग्रामीणों के मृत्यु की सूचना मिली है।अन्य घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। 



रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि ये लोग शादी के बाद होने वाले कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सिंह ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चौथिया छट्टी से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहा था। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें तुरंत रायपुर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। 

रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि विधानसभा थाना अंतर्गत ग्राम चटोद के रहने वाले पुनीत राम साहू की बेटी खरोरा थाना अंतर्गत बानागांव गई हुई है। रविवार को छुट्टी का कार्यक्रम था और सभी लोग माजदा गाड़ी में सवार होकर बानागांव गए थे। वापसी में यह घटना घटी है। विधानसभा थाना अंतर्गत सारागांव के पास एक ट्रेलर गाड़ी जिसमें काफी मात्रा में लोहे का सामान भरा हुआ था। ट्रेलर गाड़ी रायपुर से बलौदा बाजार की ओर जा रही थी। इस घटना में कुल मिलाकर अब तक 13 लोगों के मौत की खबर है। देर रात सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही रायपुर के मेकाहारा में इलाज के लिए लाया गया। मामले में ट्रेलर को पुलिस ने जब्त करने के साथ ही ट्रेलर के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 



धरसीवाँ विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि खरोरा इलाके में भीषण सड़क कुछ ग्रामीण हमारे विधानसभा के रहने वाले हैं। पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही घायलों को देखने अस्पताल आए हुए हैं। सभी के स्वस्थ होने की कामना करता हूं। गभीर हादसा हुआ है। हमारी सरकार सभी के साथ खड़ी है।

आरंग विधायक गुरु ख़ुशवंत साहेब ने कहा कि खरोरा में भीषण हादसे में सभी घायलों के जल्द से जल्द उपचार हो सके, इसलिए शासन और प्रशासन के प्रतिनिधि पहुँच गए हैं। इस दुख की घड़ी में हम सभी के साथ खड़े हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed