सब्सक्राइब करें

Raipur accident: टोल बचाने के चक्कर में पकड़ा दूसरा रास्ता, 13 लोगों ने तोड़ा दम,मातम में बदली छठी की खुशियां

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Mon, 12 May 2025 12:34 PM IST
सार

Chhattisgarh accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 40 किलोमीटर दूर खरोरा के पास बीती रात डेढ़ बजे के आस-पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।

विज्ञापन
Raipur khrora accident news: 13 people died and many Injured CG accident news
1 of 14
खरोरा रोड पर ट्रेलर और मिनी ट्रक की टक्कर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader
Chhattisgarh Accident, Raipur Accident news: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 40 किलोमीटर दूर खरोरा के पास बीती रात डेढ़ बजे के आस-पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। देर रात मिनी ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हुए हैं। ट्रक में सवार ये सभी लोग छठी कार्यक्रम मनाकर लौट रहे थे तभी बंगोली में रायपुर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। 

मिनी ट्रक जैसे ही खरोरा क्षेत्र में पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, 1 बच्चा और 6 माह की एक शिशु शामिल हैं। हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज रायपुर में भर्ती कराया गया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।
 
Trending Videos
Raipur khrora accident news: 13 people died and many Injured CG accident news
2 of 14
घटना स्थल पर लोगों के शव बिखरे हुए थे। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानें कैसे हुआ हादसा
चटौड़ गांव के कुछ लोग दूसरे गांव में एक समारोह में शामिल होने गए थे। वे अपने घर लौट रहे थे। तभी उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। इस घटना में कुल 13 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि आरोपी ट्रेलर चालक ने टोल बचाने के लिये दूसरे रास्ते का उपयोग किया। इस वजह से ये हादसा हुआ। वहीं ट्रेलर और ट्रक ड्राइवर के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है।
 
विज्ञापन
Raipur khrora accident news: 13 people died and many Injured CG accident news
3 of 14
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लोगों से अपील की जा रही है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें।

खरोरा सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। इस भीषण सड़क हादसे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी सड़क हादसा किसी न किसी कानून के उल्लंघन से होता है। इसकी जांच कराई जायेगी।

 

#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Raipur SP Lal Ummed Singh said, "... Some people from village Chataud had gone to Bana Banarasi to participate in the Chatthi program. They were returning after the program was over... During this, an accident happened near Raipur-Balodabazar… https://t.co/F7IzlhKam3 pic.twitter.com/Bkj7Q3uuVy

— ANI (@ANI) May 12, 2025







 
Raipur khrora accident news: 13 people died and many Injured CG accident news
4 of 14
मेकाहारा अस्पताल पहुंचे रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन से जुड़े आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। बड़े सड़क हादसे के बाद इलाके मे ंअफरा-तफरी मच गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चटौद गांव का एक परिवार बंसरी गांव में पारिवारिक समारोह में शामिल होने गया था। लौटते समय खरोरा थाना क्षेत्र के सरगांव के पास ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई। 

रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
 
विज्ञापन
Raipur khrora accident news: 13 people died and many Injured CG accident news
5 of 14
देर रात में हुए हादसा पर मौके पर मचा कोहराम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मृतकों के नाम - 
1. एकलव्य साहू (6 वर्ष), ग्राम मोहंदी
2. कुमारी भूमि साहू, ग्राम आनंदगांव
3. उमंग साहू (4 माह)
4. गीता साहू, ग्राम मोहंदी
5. प्रभा साहू, ग्राम मोहंदी
6. नंदनी साहू, ग्राम मोहंदी
7. टिकेश्वरी साहू, ग्राम चटोद
8. कृति साहू, ग्राम चटोद
9. टिकेश्वरी साहू, ग्राम मनहोरा
10. कुंती साहू, ग्राम चटोद
11. महिमा साहू (18 वर्ष), गोंडवारा खमतराई
12. वर्षा साहू (27 वर्ष), बेरला
13. राजबती साहू (60 वर्ष), नगपुरा मंदिर हसौद




 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed