{"_id":"683b0ca865f22a8273047cc1","slug":"security-forces-arrested-three-hardcore-naxalites-with-a-bounty-of-21-lakhs-they-have-been-involved-in-many-in-2025-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sukma: 21 लाख के तीन हार्डकोर इनामी नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार, कई वारदातों में रहे हैं शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sukma: 21 लाख के तीन हार्डकोर इनामी नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार, कई वारदातों में रहे हैं शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, सुकमा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 31 May 2025 08:09 PM IST
विज्ञापन
सार
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है । मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय 03 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार।

तीन नक्सली गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है । मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय 03 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार 02 नक्सली पर छ0ग0 शासन द्वारा पद के अनुरूप 08-08 लाख एवं 01 नक्सली पर 05 लाख कुल 21 लाख रूपये का घोषित है ईनाम। वर्ष 2024 में जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 01 शिक्षादूत को मिटिंग में बुलाकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की घटना शामिल रहे है। तीनों नक्सलियों के विरूद्ध घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में पूर्व से हत्या का प्रकरण दर्ज है।

Trending Videos
गिरफ्तार सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के ग्राम गोंदपल्ली के है निवासी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना जगरगुण्डा पुलिस बल, एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की रही है संयुक्त कार्यवाही । जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में मुखबिर के आसूचना पर दिनांक 30.05.2025 को थाना जगरगुण्डा से तोमेश वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के हमराह जिला बल एवं एसी. शास्वत मनु के हमराह 165 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम गोंदपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम गोंदपल्ली की घेराबंदी कर थाना जगरगुण्डा के प्रकरण में फरार चल रहे, 03 हार्डकोर नक्सलियों को जो क्रमश: 01. डोडी पोदिया उर्फ प्रकाश ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 36 वर्ष , 02. डोडी पाण्डू पिता स्व. सोमा ईनामी 08 लाख) 03. डोडी नंदू पिता डोडी मंगडू (एओबी पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनामी 05 लाख ) उम्र लगभग को पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़े गये तीनों आरोपियों के द्वारा जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.09.2024 को ग्राम गोंदपल्ली के शिक्षा दूत को ग्रामीणों की बैठक लेकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर लकड़ी के डण्डे से पीट-पीटकर गले में रस्सी डालकर गला घोटकर हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहे है। घटना के संबंध में पूर्व से थाना जरगुण्डा में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 190, 191(2), 140, 103 (1) भारतीय न्याय संहिता, 25 आर्म्स एक्ट, 38, 39, 16 (क) विधि विरूद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त घटना में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को दिनांक 30.05.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर विशेष माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार तीनों हार्डकोर नक्सली थाना जगरगुण्डा, चिंतलनार एवं चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत घटित नक्सली घटनाओं में शामिल रहे है। जिनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी