{"_id":"685809fda4101ac35001f159","slug":"security-forces-recovered-and-destroyed-two-ieds-in-bijapur-2025-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने पांच-पांच किलो के दो आईईडी बरामद कर नष्ट किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने पांच-पांच किलो के दो आईईडी बरामद कर नष्ट किए
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 22 Jun 2025 07:29 PM IST
सार
बीजापुर में डीआरजी और बीडीएस ने संयुक्त अभियान में पेद्दाकोरमा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो 5-5 किलो के आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किए। आईईडी को नक्सलियों ने नदी और उसके ऊपर के क्षेत्र में लगभग 400 से 500 मीटर की दूरी पर लगाया था।
विज्ञापन
आईईडी बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश रची। जवानों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। पोंजेर से पेद्दाकोरमा के बीच कच्चे मार्ग पर डीआरजी और बीडीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शक्तिशाली आईईडी बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह लगभग 10 बजे एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग ऑपरेशन के दौरान बीजापुर से निकली टीम को पेद्दाकोरमा कच्चे मार्ग पर दो संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। जांच करने पर पता चला कि ये दोनों स्टील टिफिन में छुपाए गए आईईडी थे, जो पांच-पांच किलो वजन के थे। आईईडी को नक्सलियों ने नदी और उसके ऊपर के क्षेत्र में लगभग 400 से 500 मीटर की दूरी पर लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए बीडीएस की टीम ने मौके पर ही विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षाबलों की तत्परता से न केवल एक बड़ी घटना टल गई, बल्कि नक्सलियों के नापाक मंसूबों को भी करारा झटका दिया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान की एक और सफल कड़ी मानी जा रही है।