सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Notorious Naxalite Madvi Hidma s brother in law raises questions about encounter

Madvi Hidma: कुख्यात नक्सली के साले का दावा- 'सरेंडर करने गया था हिड़मा, धोखे से किया गया उसका एनकाउंटर'

अमर उजाला नेटवर्क, सुकमा Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 20 Nov 2025 08:36 PM IST
सार

हिड़मा की मौत पर सबसे चौंकाने वाला आरोप उसके साले ललित ने लगाया है। अंतिम संस्कार के दौरान मीडिया से बात करते हुए ललित ने दावा किया है कि हिड़मा आत्मसमर्पण करने वाला था और वह आंध्र प्रदेश की पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहा था।

विज्ञापन
Notorious Naxalite Madvi Hidma s brother in law raises questions about encounter
एक करोड़ का इनामी हिड़मा मारा गया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के सबसे मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर रहे माड़वी हिड़मा और उसकी पत्नी राजे के अंतिम संस्कार के साथ ही बस्तर के जंगलों में एक अध्याय समाप्त हो गया। सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, खासकर तब जब हिड़मा जैसे दुर्दांत नक्सली कमांडर के मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त भारत के लक्ष्य पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़े हो गए थे। हालांकि, हिड़मा की मौत को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं और मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह इसकी चर्चा है।

Trending Videos


साले का दावा आत्मसमर्पण की तैयारी में था हिड़मा, एनकाउंटर बताया फर्जी
हिड़मा की मौत पर सबसे चौंकाने वाला आरोप उसके साले ललित ने लगाया है। अंतिम संस्कार के दौरान मीडिया से बात करते हुए ललित ने दावा किया है कि हिड़मा आत्मसमर्पण करने वाला था और वह आंध्र प्रदेश की पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहा था। उसे धोखे से मारा गया है। ललित ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान आंध्र प्रदेश के कई शीर्ष नक्सली नेता भी उसी इलाके में मौजूद थे, जिन्हें आंध्र प्रदेश की सरकार और पुलिस ने बचा लिया, जबकि बस्तर के नक्सलियों का फर्जी एनकाउंटर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि बीते दिनों गृह मंत्री विजय शर्मा पूवर्ती पहुंचे थे, और टॉप नक्सली लीडर हिड़मा और देवा की मां के साथ भोजन किया था और उनसे इन दोनों नक्सलियों के आत्म समर्पण की अपील की थी। इसके कुछ घंटे बाद उनकी माता की भावनात्मक अपील का वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों ने अपने बेटों से आत्मसमर्पण करने की अपील की थी। हिड़मा के साले का कहना है कि हिड़मा आत्मसमर्पण करने वाला था लेकिन उसे धोखे से मारा गया।

आरोपों पर यह बोले अधिकारी
इस पर अल्लूरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने कहा है कि आरोप तो लगते रहते हैं बेशक हिड़मा चार लेयर की सुरक्षा में रहता होगा, लेकिन यह जंगल उसके लिए पूरी तरह से नया था। यहां उसकी विचारधारा को कोई नहीं मानता और उसे कोई सपोर्ट नहीं मिलता। यह कहना भी जल्दबाजी होगा कि हिड़मा यहां के जंगलों का ठीक से भ्रमण भी कर पाया था या नहीं। एसपी ने कहा की हिड़मा चार लेयर तो नहीं मगर दो लेयर की सुरक्षा में जरूर था, इसीलिए एनकाउंटर खत्म होने में काफी समय लग गया, वरना यह एनकाउंटर बहुत जल्द खत्म हो जाता।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed