{"_id":"672b8de8ca9852034701a394","slug":"security-forces-recovered-two-ied-planted-by-naxalites-in-bijapur-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijapur: नम्बी कैंप से ढाई किलोमीटर दूर से दो आईईडी बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज; नक्सलियों ने किया था प्लांट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur: नम्बी कैंप से ढाई किलोमीटर दूर से दो आईईडी बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज; नक्सलियों ने किया था प्लांट
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 06 Nov 2024 09:12 PM IST
सार
सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए दो आईईडी बरामद किए। जवानों ने उन्हें वहीं डिफ्यूज कर दिया।
विज्ञापन
आईईडी बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किये थे। प्लांट किये गए दो आईईडी जवानों ने बरामद कर उसे वहीं डिफ्यूज कर दिया।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, उसूर ब्लॉक के सुरक्षा कैंप नम्बी से कोबरा 205, सीआरपीएफ 196 बटालियन व बस्तरिया बटालियन की संयुक्त टीम डिमाइनिंग तथा एरिया डॉमिनेशन पर उसूर थाना क्षेत्र के भुसापुर की ओर निकली थी। डिमाइनिंग के दौरान कोबरा 205 की बीडीएस टीम ने घने जंगली इलाके नम्बी कैम्प से करीब ढाई किलोमीटर दूर से अलग-अलग जगहों एक 3 किलो व एक 1.5 किलो के दो आईईडी बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोबरा बीडीएस की टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से उसे वही निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी को स्विच सिस्टम से लगा रखा था। नक्सलियों ने यह आईईडी सुरक्षाबलो के जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया था।