सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Tension in Nepal, restless tea seller Vijay could not talk to his family for five days in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बेचैन 'चायवाला': बॉर्डर बंद-संचार ठप, नेपाल में फंसे परिवार की खबर को तरसा,5 दिन से नहीं हुई बात

अमर उजाला नेटवर्क, रामानुजगंज Published by: अमन कोशले Updated Thu, 11 Sep 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार

37 वर्षीय विजय मूल रूप से नेपाल के उत्तर-पश्चिमी इलाके के रहने वाले हैं। वे पिछले पांच वर्षों से रामानुजगंज में चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

Tension in Nepal, restless tea seller Vijay could not talk to his family for five days in Chhattisgarh
नेपाल में तनाव, रामानुजगंज का चायवाला विजय बहादुर पांच दिन तक रहा बेचैन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के छोटे से चाय ठेले पर चाय परोसने वाला विजय बहादुर थापा बीते दिनों से जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजरा। 37 वर्षीय विजय मूल रूप से नेपाल के उत्तर-पश्चिमी इलाके के रहने वाले हैं। वे पिछले पांच वर्षों से रामानुजगंज में चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
loader
Trending Videos


विजय की पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे नेपाल के उसी गाँव में रहते हैं, जहां अचानक तनाव का माहौल बन गया। इंटरनेट और संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। गांव के लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हो गए। इन पांच दिनों में विजय के लिए हर घंटा, हर मिनट किसी पहाड़ से कम नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन




पांच दिन तक किसी से कोई बात नहीं हो पाई
विजय ने बताया कि पांच दिन तक किसी से कोई बात नहीं हो पाई। मैं बहुत परेशान था, नींद नहीं आती थी। नेपाल जाना चाहता था, लेकिन बॉर्डर पूरी तरह से बंद था। उन्होंने बताया कि पांच दिन बाद हालात थोड़े सामान्य हुए और संचार व्यवस्था आंशिक रूप से बहाल हुई। जैसे ही विजय की पत्नी का फोन आया और उन्होंने बच्चों की खैरियत बताई, विजय की आंखों में आंसू आ गए। मानो जान में जान आ गई।

रोज़ी-रोटी छत्तीसगढ़ में, दिल नेपाल में
रामानुजगंज में विजय की चाय दुकान अब उनकी जिंदगी का सहारा है। हर महीने वे अपनी कमाई से थोड़ा-थोड़ा पैसा नेपाल भेजते हैं, जिससे उनके परिवार का गुज़ारा चलता है। उन्होंने बताया कि यहां रोज़ी-रोटी ठीक चल रही है, लेकिन जब नेपाल में तनाव होता है तो दिल यहीं नहीं लगता। बस यही दुआ करता हूँ कि हालात जल्द सामान्य हों।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed