{"_id":"68805f232e8d908d21056a5b","slug":"the-intensity-of-rain-will-increase-in-entire-chhattisgarh-issued-an-alert-in-these-districts-today-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Weather News: पूरे छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी अब बारिश की तीव्रता, आज इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Weather News: पूरे छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी अब बारिश की तीव्रता, आज इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 23 Jul 2025 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ में 24 जुलाई से बारिश की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान मध्य और उत्तरी भागों में जमकर बदरा बरसेंगे। अगले चार दिनों तक दक्षिण भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Chhattisgarh Weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में 24 जुलाई से बारिश की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान मध्य और उत्तरी भागों में जमकर बदरा बरसेंगे। अगले चार दिनों तक दक्षिण भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जगहों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है। एक दो जगह पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर में आज मौसम मेघमय रहने की संभावना है। एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
प्रदेश के जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बिलासपुर, रायगढ़, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग में हल्की बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। वहीं कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई है वही एक दो जगह पर भारी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर और राजनांदगांव में 33 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जगहों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है। एक दो जगह पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर में आज मौसम मेघमय रहने की संभावना है। एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश के जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बिलासपुर, रायगढ़, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग में हल्की बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। वहीं कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई है वही एक दो जगह पर भारी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर और राजनांदगांव में 33 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।