{"_id":"68bfa4305cb5cf973209fad0","slug":"weather-changes-in-chhattisgarh-heavy-rains-are-expected-from-september-13-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज: कहीं झमाझम, कहीं सूखा, 13 सितंबर से तेज बारिश के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज: कहीं झमाझम, कहीं सूखा, 13 सितंबर से तेज बारिश के आसार
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 09 Sep 2025 09:24 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि कुछ क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बने रहे।

Chhattisgarh Weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि कुछ क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बने रहे। मौसम विभाग का कहना है कि 13 सितंबर से राज्यभर में बारिश का दायरा और मात्रा दोनों बढ़ने की संभावना है।
रायपुर में रविवार शाम बादल गरजते रहे और तेज बारिश हुई। कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं, वहीं माना क्षेत्र में बारिश महज़ बूंदाबांदी तक सीमित रही। सोमवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में घंटेभर तक झमाझम पानी गिरा।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात और मानसून द्रोणिका की स्थिति के चलते आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधि और तेज होगी। इसका सबसे अधिक असर बिलासपुर, सरगुजा और रायपुर संभाग पर पड़ने की संभावना है। रायपुर में आज आसमान पर बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 सितंबर से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी, जिससे सूखे जैसे हालात झेल रहे किसानों को राहत मिल सकती है। हालांकि, जिन क्षेत्रों में पहले से भारी बारिश हुई है, वहां जलभराव और बाढ़ की स्थिति फिर से चुनौती खड़ी कर सकती है।

Trending Videos
रायपुर में रविवार शाम बादल गरजते रहे और तेज बारिश हुई। कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं, वहीं माना क्षेत्र में बारिश महज़ बूंदाबांदी तक सीमित रही। सोमवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में घंटेभर तक झमाझम पानी गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात और मानसून द्रोणिका की स्थिति के चलते आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधि और तेज होगी। इसका सबसे अधिक असर बिलासपुर, सरगुजा और रायपुर संभाग पर पड़ने की संभावना है। रायपुर में आज आसमान पर बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 सितंबर से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी, जिससे सूखे जैसे हालात झेल रहे किसानों को राहत मिल सकती है। हालांकि, जिन क्षेत्रों में पहले से भारी बारिश हुई है, वहां जलभराव और बाढ़ की स्थिति फिर से चुनौती खड़ी कर सकती है।