{"_id":"689aea1b4c65f51c370643e6","slug":"youth-killed-on-suspicion-of-witchcraft-in-sukma-and-two-accused-arrested-2025-08-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG Crime: अंधविश्वास ने ली जान, जादू-टोना के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Crime: अंधविश्वास ने ली जान, जादू-टोना के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, सुकमा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 12 Aug 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर से जादू टोना के शक में युवक की हत्या कर दी गई है। घटना बीती 11 अगस्त की बताई जा रही है। मृतक की पहचान किसके हिंगा पिता भीमा के रूप में हुई है।

जादू-टोना
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
थाना केरलापाल अंतर्गत ग्राम बोरगुड़ा पोंगभेज्जी में जादू-टोना के शक में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार घटना 11 अगस्त 2025 की है, जिसकी सूचना थाने में प्राप्त होते ही टीम मौके पर रवाना हुई। मृतक की पहचान किसके हिंगा पिता भीमा के रूप में हुई है।

Trending Videos
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और प्रारंभिक जांच की। जांच में पता चला कि मृतक पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया गया था। इसी शक के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में तनाव का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए संदेह के आधार पर गांव के दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाना प्रभारी केरलापाल ने बताया कि इस मामले की विवेचना सूक्ष्मता और गंभीरता से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जादू-टोना जैसे अंधविश्वास के कारण होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।