{"_id":"67d19c690a51d139450dcc76","slug":"youth-who-misdeed-a-minor-girl-in-janjgir-champa-has-been-arrested-2025-03-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर ले गया था अपने साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर ले गया था अपने साथ
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 12 Mar 2025 08:08 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर चांपा जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की के माता-पिता ने तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की का आरोप है कि अजय कुमार सूर्यवंशी (24) ने शादी का झांसा देकर उसके साछ दुष्कर्म किया। लड़की के माता-पिता ने पांच को थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तहरीर में उन्होंने बताया था कि आरोपी युवक उनकी बेटी को अपने साथ ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।

Trending Videos
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अजय कुमार सूर्यवंशी लड़की के साथ अपने गांव अफरीद गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम गांव में पहुंची। पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया। वहीं, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग लड़की ने पूछताछ में बताया कि युवक अजय कुमार सूर्यवंशी शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ फरीदाबाद (हरियाणा) की तरफ ले गया गया था। कुछ दिनों तक अपने साथ रखा और संबंध बनाए। इसके बाद वह दोनों गांव अफरीद पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी अजय कुमार सूर्यवंशी ने पुलिस हिरासत में पूछताछ करने पर दुष्कर्म की बात स्वीकार की है। धारा 137,2,87,64,2m BNS और 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।