{"_id":"6948312cb47acaaec2038d1d","slug":"dump-trucks-are-speeding-down-the-road-spreading-silt-everywhere-a-cloud-of-dust-hangs-in-the-air-all-day-and-people-are-suffering-etawa-news-c-216-1-etw1012-135118-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"सड़क पर सिल्ट फैलाते दौड़ रहे डंपर, दिन भर छाया रहता धूल का गुबार, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क पर सिल्ट फैलाते दौड़ रहे डंपर, दिन भर छाया रहता धूल का गुबार, लोग परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जसवंतनगर। नहर और बंबा से सिल्ट निकालने का कार्य 15 दिन पूर्व पूरा हो चुका है। सिल्ट को हटाने का कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है। इसका नतीजा यह है कि डंपर से सिल्ट की ओवरलोड ढुलाई के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया कि डंपर सड़क पर सिल्ट गिराते हुए चलते हैं। दिन भर धूल का गुबार बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से ठेेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जसवंतनगर से बलरई क्षेत्र को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रोड की हालत सिल्ट के कारण खराब हो गई है। लापरवाही से लगभग 10 किलोमीटर लंबी डामरयुक्त पक्की सड़क अब कच्चे मिट्टी के मार्ग जैसी दिखाई देने लगी है।
कस्बे के यह मार्ग बलरई, बाउथ, तिजोरा, बीबामऊ, नगला तौर, राजपुर, बहोरीपुर, निजामपुर, नगला रामसुंदर, नगला सलहदी, नगला विशुन, घुराह, जाखन, सरामई, कछपुरा, लुंगे की मड़ैया, पूछरी, खदिया, फकीरे की मड़ैया सहित फिरोजाबाद जिले के भदान नगला खंगर, गदोखर, नगला जोरे, नगला गुलाल और उरावर गांवों को जोड़ते हुए बटेश्वर तक जाता है।
इस सड़क से रोजाना सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहन गुजरते हैं। 25 से अधिक स्कूली वाहन और बड़ी संख्या में छात्र साइकिल व मोटरसाइकिल से आते जाते हैं। राहगीरों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों के कपड़ों पर धूल की परत चढ़ जाती है।
लोगों ने बताया कि धूल से आंखों में भी एलर्जी और जलन की शिकायत बढ़ गई है। लोगों का आरोप है कि सिल्ट उठाने वाले ठेकेदार ज्यादा बचत के चक्कर में डंपरों को ओवरलोड करा रहे हैं। इससे रास्ते भर सिल्ट गिरती हुई जाती है। ग्रामीण श्याम सिंह, मंशा राम, सुधीर कुमार, आदित्य, शशी कांत, राम सेवक, कल्याण सिंह व केदार नाथ ने प्रशासन से इन ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सड़क पर गिरी सिल्ट को जल्द से जल्द हटवाकर सड़क को ठीक करने की मांग की है। सिंचाई विभाग के जेई हरनाम सिंह का कहना है कि इस मामले में ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए जाएंगे। सड़क पर फैली सिल्ट हटवाने के लिए भी ठेकेदार को कहा जाएगा।
Trending Videos
जसवंतनगर। नहर और बंबा से सिल्ट निकालने का कार्य 15 दिन पूर्व पूरा हो चुका है। सिल्ट को हटाने का कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है। इसका नतीजा यह है कि डंपर से सिल्ट की ओवरलोड ढुलाई के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया कि डंपर सड़क पर सिल्ट गिराते हुए चलते हैं। दिन भर धूल का गुबार बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से ठेेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जसवंतनगर से बलरई क्षेत्र को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रोड की हालत सिल्ट के कारण खराब हो गई है। लापरवाही से लगभग 10 किलोमीटर लंबी डामरयुक्त पक्की सड़क अब कच्चे मिट्टी के मार्ग जैसी दिखाई देने लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बे के यह मार्ग बलरई, बाउथ, तिजोरा, बीबामऊ, नगला तौर, राजपुर, बहोरीपुर, निजामपुर, नगला रामसुंदर, नगला सलहदी, नगला विशुन, घुराह, जाखन, सरामई, कछपुरा, लुंगे की मड़ैया, पूछरी, खदिया, फकीरे की मड़ैया सहित फिरोजाबाद जिले के भदान नगला खंगर, गदोखर, नगला जोरे, नगला गुलाल और उरावर गांवों को जोड़ते हुए बटेश्वर तक जाता है।
इस सड़क से रोजाना सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहन गुजरते हैं। 25 से अधिक स्कूली वाहन और बड़ी संख्या में छात्र साइकिल व मोटरसाइकिल से आते जाते हैं। राहगीरों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों के कपड़ों पर धूल की परत चढ़ जाती है।
लोगों ने बताया कि धूल से आंखों में भी एलर्जी और जलन की शिकायत बढ़ गई है। लोगों का आरोप है कि सिल्ट उठाने वाले ठेकेदार ज्यादा बचत के चक्कर में डंपरों को ओवरलोड करा रहे हैं। इससे रास्ते भर सिल्ट गिरती हुई जाती है। ग्रामीण श्याम सिंह, मंशा राम, सुधीर कुमार, आदित्य, शशी कांत, राम सेवक, कल्याण सिंह व केदार नाथ ने प्रशासन से इन ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सड़क पर गिरी सिल्ट को जल्द से जल्द हटवाकर सड़क को ठीक करने की मांग की है। सिंचाई विभाग के जेई हरनाम सिंह का कहना है कि इस मामले में ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए जाएंगे। सड़क पर फैली सिल्ट हटवाने के लिए भी ठेकेदार को कहा जाएगा।