सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   City & states ›   Dump trucks are speeding down the road, spreading silt everywhere, a cloud of dust hangs in the air all day, and people are suffering.

सड़क पर सिल्ट फैलाते दौड़ रहे डंपर, दिन भर छाया रहता धूल का गुबार, लोग परेशान

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

जसवंतनगर। नहर और बंबा से सिल्ट निकालने का कार्य 15 दिन पूर्व पूरा हो चुका है। सिल्ट को हटाने का कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है। इसका नतीजा यह है कि डंपर से सिल्ट की ओवरलोड ढुलाई के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया कि डंपर सड़क पर सिल्ट गिराते हुए चलते हैं। दिन भर धूल का गुबार बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से ठेेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जसवंतनगर से बलरई क्षेत्र को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रोड की हालत सिल्ट के कारण खराब हो गई है। लापरवाही से लगभग 10 किलोमीटर लंबी डामरयुक्त पक्की सड़क अब कच्चे मिट्टी के मार्ग जैसी दिखाई देने लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कस्बे के यह मार्ग बलरई, बाउथ, तिजोरा, बीबामऊ, नगला तौर, राजपुर, बहोरीपुर, निजामपुर, नगला रामसुंदर, नगला सलहदी, नगला विशुन, घुराह, जाखन, सरामई, कछपुरा, लुंगे की मड़ैया, पूछरी, खदिया, फकीरे की मड़ैया सहित फिरोजाबाद जिले के भदान नगला खंगर, गदोखर, नगला जोरे, नगला गुलाल और उरावर गांवों को जोड़ते हुए बटेश्वर तक जाता है।
इस सड़क से रोजाना सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहन गुजरते हैं। 25 से अधिक स्कूली वाहन और बड़ी संख्या में छात्र साइकिल व मोटरसाइकिल से आते जाते हैं। राहगीरों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों के कपड़ों पर धूल की परत चढ़ जाती है।
लोगों ने बताया कि धूल से आंखों में भी एलर्जी और जलन की शिकायत बढ़ गई है। लोगों का आरोप है कि सिल्ट उठाने वाले ठेकेदार ज्यादा बचत के चक्कर में डंपरों को ओवरलोड करा रहे हैं। इससे रास्ते भर सिल्ट गिरती हुई जाती है। ग्रामीण श्याम सिंह, मंशा राम, सुधीर कुमार, आदित्य, शशी कांत, राम सेवक, कल्याण सिंह व केदार नाथ ने प्रशासन से इन ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सड़क पर गिरी सिल्ट को जल्द से जल्द हटवाकर सड़क को ठीक करने की मांग की है। सिंचाई विभाग के जेई हरनाम सिंह का कहना है कि इस मामले में ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए जाएंगे। सड़क पर फैली सिल्ट हटवाने के लिए भी ठेकेदार को कहा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed