UKPSC: तीन बार कैलेंडर जारी...फिर भी नवंबर के बाद से नहीं निकली समूह-ग की नई भर्ती, ये है वजह
UKPSC Group-C Recruitment News: आखिरी भर्ती कनिष्ठ सहायक की पिछले साल नवंबर में निकली थी। इसके बाद आयोग की भर्तियों की गाड़ी पर ब्रेक लग गए।
विस्तार
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भले ही भर्तियों का कैलेंडर तीन बार जारी कर चुका हो, लेकिन नवंबर के बाद से समूह-ग की कोई भी नई भर्ती नहीं निकल पाई है। इसके पीछे शासन में लंबित भर्तियों के प्रस्तावों को प्रमुख वजह माना जा रहा है।
राज्य सरकार ने जब राज्य लोक सेवा आयोग को समूह-ग भर्तियों की जिम्मेदारी दी थी तो आयोग ने भर्तियों का कैलेंडर जारी किया था। कैलेंडर के हिसाब से पुलिस कांस्टेबल, पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक, बंदीरक्षक पुरुष-महिला और कनिष्ठ सहायक भर्तियों के विज्ञापन भी जारी कर दिए। आखिरी भर्ती कनिष्ठ सहायक की पिछले साल नवंबर में निकली थी।
इसके बाद आयोग की भर्तियों की गाड़ी पर ब्रेक लग गए। तमाम अधियाचन ऐेसे आए थे, जिनमें खामियां होने की वजह से आयोग ने शासन को लौटा दिया था। इन अधियाचनों को संशोधित करके वापस आयोग को भेजने को लेकर कई बार मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू भी निर्देश दे चुके हैं। इस बीच आयोग ने दो और संशोधित कैलेंडर जारी किए।
UKSSSC: सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में 62 % अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर, पेपर लीक प्रकरण के बाद हुई पहली परीक्षा
मई माह में आयोग ने पर्यावरण पर्यवेक्षक के 434 और मानचित्रकार-प्रारूपकार के 60 पदों पर भर्ती निकालने की सूचना भी जारी की थी। मई का महीने समापन की ओर है लेकिन अभी तक इनमें से कोई भी नई भर्ती नहीं निकल पाई है। बेरोजगारों का इंतजार बढ़ता जा रहा है।
उधर, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि कई अधियाचन वापस आ चुके हैं, जिनकी जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोग पूरी निष्ठा और लगन के साथ भर्तियां निकाल रहा है। कई परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। पुलिस कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया जा चुका है।
कनिष्ठ सहायक भर्ती: 16 जून तक भरें ऑनलाइन वरीयता
आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती का परिणाम चार मई को जारी किया था। चुने हुए अभ्यर्थियों को पदवार ऑनलाइन वरीयता 16 जून तक ऑनलाइन भरनी है। वरीयता भरनी अनिवार्य है। इसके भरने के बाद इसमें किसी तरह का संशोधन अनुमन्य नहीं होगा। सफल अभ्यर्थियों के लिए हिंदी टंकण एवं अंग्रेजी टंकण या कंप्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान की व्यावहारिक परीक्षा एक जून से 13 जून के बीच ज्ञानोदय लैब, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार परिसर में होगी। इसके एडमिट कार्ड भी आयोग ने जारी कर दिए हैं।