{"_id":"6635921378ca93be1f026408","slug":"unique-initiative-of-government-school-principal-visited-the-homes-of-talented-girl-students-of-class-10th-and-12th-and-honored-them-kargone-news-c-1-1-noi1224-1660627-2024-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone: सरकारी स्कूल के प्राचार्य की अनूठी पहल, 10वीं व 12वीं की प्रतिभाशाली छात्राओं का घर जाकर किया सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: सरकारी स्कूल के प्राचार्य की अनूठी पहल, 10वीं व 12वीं की प्रतिभाशाली छात्राओं का घर जाकर किया सम्मान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 04 May 2024 02:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Khargone: माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं का सीएम राइज विद्यालय टेमला के स्टाफ द्वारा शुक्रवार को उनके घर घर जाकर सम्मान किया गया।

छात्राओं का सम्मान करते स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अनूठी पहल करते हुए अपने यहां कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं में 90% से अधिक रिजल्ट प्राप्त करने वाली छात्राओं के घर पर जाकर उनका स्वागत किया, तो वही प्रिंसिपल ने छात्राओं का हौसला बढ़ाने अपनी ओर से उन्हें 2100-2100 रुपये के पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। वहीं स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल की इस अनूठी पहल को देखकर स्कूल के दूसरे बच्चों में भी परीक्षा में अच्छे नंबर लाने का जज्बा देखा गया।
बता दें कि स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा ऋषिका श्याम पाटीदार ने 90.4 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्रा सानिया भालसे ने कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिनका सम्मान उनके स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल ने घर पर ही परिवार और गांव के लोगों के बीच फूलमाला पहनकर किया।
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिले, इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह पवार ने इन प्रतिभाओं सहित इनके परिवार का भी सम्मान करने की अनोखी पहल की। प्राचार्य के साथ स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने छात्राओ के घर जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इसके साथ ही प्राचार्य ने 2100-2100 रुपए अपनी ओर से पुरस्कार स्वरूप इन छात्राओं को भेंट भी किए। वहीं प्रचार्य के द्वारा स्कूल के अन्य विद्यार्थियों से भी कहा गया कि उन्हें भी इन बालिकाओं से प्रेरणा लेकर खूब लगन से मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। ताकि वे भी अगले वर्ष सम्मान प्राप्त कर सके।

Trending Videos
बता दें कि स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा ऋषिका श्याम पाटीदार ने 90.4 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्रा सानिया भालसे ने कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिनका सम्मान उनके स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल ने घर पर ही परिवार और गांव के लोगों के बीच फूलमाला पहनकर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिले, इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह पवार ने इन प्रतिभाओं सहित इनके परिवार का भी सम्मान करने की अनोखी पहल की। प्राचार्य के साथ स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने छात्राओ के घर जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इसके साथ ही प्राचार्य ने 2100-2100 रुपए अपनी ओर से पुरस्कार स्वरूप इन छात्राओं को भेंट भी किए। वहीं प्रचार्य के द्वारा स्कूल के अन्य विद्यार्थियों से भी कहा गया कि उन्हें भी इन बालिकाओं से प्रेरणा लेकर खूब लगन से मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। ताकि वे भी अगले वर्ष सम्मान प्राप्त कर सके।