मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। तेज हवा और आंधी के चलते कई स्थानों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है। कुछ जगहों पर खेतों में जलभराव से पूरी की पूरी फसलें तबाह हो चुकी हैं।
खरगोन जिले में शुक्रवार देर शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब तीन घंटे तक जारी रही। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। जिला अस्पताल के बाहर का नाला भी बरसाती पानी से ओवरफ्लो हो गया जिससे जलजमाव की स्थिति बन गई।
नाले का पानी अस्पताल परिसर में भी घुस गया, जिससे आईसीयू वार्ड में जलभराव हो गया। पानी भरने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। परिजनों को स्टूल और पलंग का सहारा लेना पड़ा, वहीं गलियारों में पानी भरने से उन्हें उसी पानी से होकर गुजरना पड़ा।
ये भी पढ़ें:
15 हजार की मुर्गी देखी क्या? हर दिन देती है दो अंडे, 10 से 12 किलो तक होता है वजन, वीडियो
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड भी पानी भरे वार्ड में अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए। इस बीच, जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. कुंदन सिसौदिया को जैसे ही जलभराव की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें:
आरएसएस की पसंद, पीएम मोदी जानते हैं अहमियत, शिवराज की अध्यक्ष पद पर दावेदारी के बड़े कारण क्या?