खरगोन में एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपने बंगले पर काम करने वाले पुलिसकर्मी के साथ बेल्ट से मारपीट करने का बड़ा मामला सामने आया है। यही नहीं, आरआई स्तर के इस पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि, उनके बंगले से एक कुत्ते के गुम होने के चलते उन्होंने पहले तो आधी रात को पुलिसकर्मी को घर से उठाकर बंगले पर लाए, और उसके साथ कांटे वाले बेल्ट से जमकर मारपीट की। इसके साथ ही उसे जातिसूचक गालियां भी दी गईं। यही नहीं पीड़ित पुलिसकर्मी की पत्नी का कहना है कि इसकी शिकायत लेकर जब वे लोग जिले के एसपी के पास पहुंचे, तब उन्होंने भी पुलिस अधिकारी का पक्ष लेते हुए, घायल पुलिसकर्मी को ही माफी मांगने की सलाह दे डाली।
ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने कलेक्टर पर दो बार ताना मुक्का, गुस्से में लाल दिखे, बोले- तू चोर है... जानें मामला
इधर इस मामले की जानकारी आदिवासी संगठन जयस को लगते ही उन्होंने बुधवार दोपहर आरोपी पुलिस अधिकारी पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने को लेकर थाने के सामने जमकर हंगामा किया, और रोड जाम कर वहीं धरना प्रदर्शन करने बैठ गए। बता दें कि, यह पूरा मामला खरगोन में पदस्थ आरआई सौरभ कुशवाह से जुड़ा हुआ है, जो कि इसके पूर्व पड़ोसी जिले खंडवा में ट्रैफिक थाना प्रभारी रहते हुए, निगम में खड़ी महापौर की गाड़ी का गलत तरीके से चालान काटने के चलते हुए तबादले के बाद खरगोन में आरआई पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
घटना 8 अगस्त की बताई जा रही है, लेकिन बुधवार को इस मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब आदिवासी संगठन जयस ने इस घटना के विरोध में मोर्चा खोल दिया। जयस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह करीब 11 बजे खंडवा रोड़ स्थित अजाक थाने पहुंचे। जहां घटना में पीड़ित आरक्षक राहुल चौहान ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी आला अधिकारियों से उन्हें कोई मदद नही मिली। इसके बाद उन्होंने अपने समाजजनों के बीच इस घटना को साझा कर मदद मांगी थी।
ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज और जगद्गुरु रामभद्राचार्य विवाद के बीच बाबा बागेश्वर की एंट्री, जानें क्या कहा?
पीड़ित आरक्षक सहित समाजजनों ने अजाक थाने पर रक्षित निरीक्षक कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इधर थाने पर तैनात एसआई राजेश शाह ने जब उनसे लिखित आवेदन की मांग कर, जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही, तो जयस कार्यकर्ता बिफर पड़े। उन्होंने थाने के सामने खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर जाकर धरना दे दिया। इस दौरान नारेबाजी कर सड़क पर बैठे कार्यकर्ताओं के चक्काजाम प्रदर्शन से देखते ही देखते मार्ग के दोनो और सैंकड़ों वाहनों की कतारें लग गईं। यह प्रदर्शन दोपहर करीब 1 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक भी जारी रहा। वहीं प्रदर्शन कर रहे पीड़ित आरक्षक सहित उनकी पत्नि जयश्री चौहान एवं जयस पदाधिकारी मौके पर एसपी को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।
एसपी ने आरआई को सस्पेंड किया
बुधवार रात को खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने आरक्षक को पीटने के आरोपी आरआई सौरभ कुशवाह निलंबित कर दिया।
Next Article
Followed