सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Tenders for defaming Indore have been opened, how many times will the citizens be embarrassed?

Indore: इंदौर की बदनामी के टेंडर खोल दिए, कितनी बार शर्मिंदा होंगे शहरवासी ?

Abhishek Chendke अभिषेक चेंडके
Updated Sat, 05 Jul 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार

देशवासियों की उंगलियां आजकल इंदौर को गूगल पर ‘सराफा- सफाई’ के लिए नहीं बल्कि सोनम, जानलेवा जाम, घर में सोना जड़वाने वाले निगम के ठेकदार और गड्ढे के कारण सर्च कर रही हैं। इंदौर के चेहरे पर जो खरोंचे इन दिनों आ रही हैं, उसका इलाज अब जरुरी है।

Indore: Tenders for defaming Indore have been opened, how many times will the citizens be embarrassed?
इंदौर को बदनाम कर रहा गड्ढा। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

स्वच्छता और स्वाद के लिए देशभर में इंदौर ने नाम कमाया, लेकिन एक के बाद एक हो रही घटनाएं अब अलग अर्थों में  इंदौर की  छवि बना रही हैं। कुछ लोगों ने इंदौर की बदनामी के टेंडर खोल दिए हैं। कौन कितना शहर का नाम डुबो सकता है। इसके लिए होड़ मची है। उनके कर्मों पर शहरवासी बार-बार शर्मिंदा हो रहे हैं। देश के सामने इंदौर की आंखें नीची हो रही हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 

देशवासियों की उंगलियां आजकल इंदौर को गूगल पर ‘सराफा- सफाई’ के लिए नहीं बल्कि सोनम, जानलेवा जाम, घर में सोना जड़वाने वाले निगम के ठेकदार और गड्ढे के कारण सर्च कर रही हैं। बदनामी का ठीकरा पूरे शहर पर फोड़ा जा रहा है। इंदौर के चेहरे पर बदनामी की खरोंचे देने वालों का इलाज अब जरुरी है। हाल के दिनों में हुई घटनाएं सिर्फ अपवाद बन कर रहे। यही शहर के लिए बेहतर है। यह इंदौर की पहचान न बन पाए, इसका ध्यान इंदौर से प्यार करने वालों को रखना होगा। इंदौर उत्सवधर्मिता, अपनेपन, जनभागीदारी के रंग में ढला है। शहर को बदनाम करने वाली मानसिकता शहर की पहचान कभी नहीं बन पाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

शिलांग में पति की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी जब लापता थी तो प्रदेश के मुखिया से लेकर मंत्री तक ‘प्रदेश की बेटी’ की चिंता कर देश के गृहमंत्री से सीबीआई की जांच की मांग करते थक नहीं रखे थे, तब  मध्य प्रदेश पुलिस की आंख में धूल झोंककर सोनम बड़े आराम से इंदौर में फरारी काट रही थी। जब हत्याकांड का शिलांग पुलिस ने खुलासा किया तो सोनम के कारण देशभर में इंदौर की बदनामी हुई। बदनामी की दौड़ में इंदौर-देवास के जानलेवा जाम ने भी कोई कसर बाकी नहीं रखी।

 

जाम में हुई मौतों के बावजूद कोर्ट रुम में एनएचएआई की वकील दांत निपोरते हुए यह कहती नजर आईं कि इतनी सुबह लोग हाई-वे पर निकलते क्यों हैं बिना काम से...। इस मामले में जब देशभर में एनएचएआई की बदनामी हुई तो एनएचएआई ने वकील के जवाब से पल्ला झाड़ लिया। जब लोग जाम में जानें गंवा रहे थे, तब इंदौर में सड़कों को बनाने वाले और काॅलोनियां काटने वाले नगर निगम के एक ठेकेदार को अपने घर के दिखावे की सवारी आई। खुद रील में बड़े चाव से बोलते नजर आए कि बिजली के बटन, शो पीस 24 कैरेट गोल्ड के हैं, लेकिन जब इनकम टैक्स विभाग का डर सताया तो रील बनाने वाले को कानूनी नोटिस थमा दिया। अब सोशल मीडिया पर गोल्डन होम का मजाक बन रहा है।



देश में हुए मेडिकल काॅलेज की फर्जी मान्यता घोटाले के तार इंदौर से जुड़े हैं। यहां के बड़े मेडिकल काॅलेज के संचालक सीबीआई छापे के बाद फरार है। यह खबरें शहर को बदनाम करने के लिए काफी थीं, लेकिन उसके बाद इंदौर के पाॅश इलाके विजय नगर में सड़क पर अचानक हुए गहरे गड्ढे ने भी साबित कर दिया कि इंदौर नगर निगम में 100 करोड़ के घोटाले क्यों हो रहे हैं। ये घटनाएं  इस शहर की पहचान हो भी नहीं सकती हैं। साफ छवि के बलबूते पर इंदौर को बीते वर्षों में प्रवासी सम्मेलन, जी-20 समिट, खेलो इंडिया खेलो जैसे बड़े आयोजन मिले। इंदौर परायों को अपना बना लेता है। यह इस शहर की खासियत है, लेकिन बदनाम करने वाली घटनाएं इंदौर से जल्दी विदा लें और फिर लौटकर न आएं। यही इस शहर की सेहत के लिए बेहतर है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed