सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Adar Poonawalla to buy IPL team RCB issues statement on the speculations

Adar Poonawalla To Buy RCB: क्या बिकने वाली है IPL 2025 की चैंपियन आरसीबी? अटकलों पर आया अदार पूनावाला का बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 22 Jan 2026 08:29 PM IST
विज्ञापन
सार

आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है।

Adar Poonawalla to buy IPL team RCB issues statement on the speculations
अदार पूनावाला और आरसीबी टीम - फोटो : X/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। पूनावाला ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, 'अगले कुछ महीनों में, हम आईपीएल की सबसे अच्छी टीमों में से एक आरसीबी के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाएंगे।'
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

आरसीबी की ऐतिहासिक जीत और विवाद
आरसीबी ने आईपीएल के 18वें सीजन में जाकर अपना पहला खिताब जीता। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर इतिहास रचा। इस जीत के बाद बंगलूरू में जश्न का माहौल बन गया था। लेकिन, चार जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए जश्न ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। करीब तीन लाख लोग इस जीत का जश्न देखने के लिए इकट्ठा हुए थे, जिसमें हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) ने इसकी जिम्मेदारी आरसीबी पर डाली। इसी विवाद ने यह अटकलें तेज कर दीं कि टीम की बिक्री संभव है।

आरसीबी के मौजूदा मालिक और संभावित डील
आरसीबी फिलहाल यूनाइटेड स्पिरिट्स, जो कि ब्रिटेन की डियाजियो (Diageo) के नियंत्रण में है, की मालिकाना हक वाली टीम है। हालांकि, लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी की बिक्री की चर्चाएं होती रही हैं, जिन्हें अब तक नकार दिया जाता था। लेकिन अब आरसीबी की खिताबी जीत, इसके विशाल फैनबेस और हालिया विवादों के चलते मालिकाना हक बदलने की संभावनाएं और भी प्रबल दिख रही हैं। पूनावाला का राइट वैल्यूएशन वाला पोस्ट इसी दिशा में इशारा करता है।

आईपीएल की बढ़ती वैल्यू और हाल की डील

आईपीएल आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती स्पोर्ट्स लीग बन चुकी है। हर सीजन में टीमों की कीमतें बढ़ रही हैं। हाल ही में गुजरात टाइटन्स के मालिकाना ढांचे में बदलाव देखा गया, जहां टॉरेंट ग्रुप ने 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी, जबकि आईरेलिया के पास 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी बरकरार रही। इस पृष्ठभूमि में अगर आरसीबी जैसी लोकप्रिय टीम बिकती है, तो यह न केवल आईपीएल की वैल्यूएशन को नई ऊंचाई पर ले जाएगी, बल्कि सभी टीमों के मूल्यांकन के लिए एक नया मानक भी तय करेगी।

आरसीबी की जीत ने जहां उनके प्रशंसकों को गर्व और खुशी दी, वहीं जश्न के दौरान हुई त्रासदी ने टीम की छवि को झटका भी दिया। अब अदार पूनावाला और ललित मोदी जैसे बड़े नामों के बयान ने इस बात को और हवा दे दी है कि आने वाले समय में आरसीबी का मालिकाना हक बदल सकता है। यदि ऐसा होता है, तो यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी और चर्चित डील साबित हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed