{"_id":"683567a4f7b54cec2808e331","slug":"anil-kumble-said-that-it-won-t-be-easy-for-virat-kohli-and-rohit-sharma-to-maintain-their-fitness-levels-2025-05-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit-Kohli: 'रोहित-कोहली के लिए फिटनेस बरकरार रखना चुनौती', Ro-Ko के वनडे में खेलने पर कुंबले ने दिया बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit-Kohli: 'रोहित-कोहली के लिए फिटनेस बरकरार रखना चुनौती', Ro-Ko के वनडे में खेलने पर कुंबले ने दिया बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 27 May 2025 12:50 PM IST
सार
भारतीय टीम के कोच रह चुके कुंबले ने हालांकि, इस बात पर जोर दिया कि रोहित और कोहली को अपने शेष करियर का आनंद लेना चाहिए। रोहित और कोहली के वनडे भविष्य को लेकर भी चर्चा चल रही है और इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि ये दोनों बल्लेबाज इस प्रारूप में कब तक खेलना जारी रखेंगे।
विज्ञापन
रोहित शर्मा-विराट कोहली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह वनडे में खेलना जारी रखेंगे। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले का कहना है कि दो प्रारूप को अलविदा कहने के बाद इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के लिए फिटनेस बरकरार रखना चुनौती होगी जिससे वह वनडे क्रिकेट में खेल सकें।
Trending Videos
कुंबले बोले- शेष करियर का आनंद लें रोहित-कोहली
भारतीय टीम के कोच रह चुके कुंबले ने हालांकि, इस बात पर जोर दिया कि रोहित और कोहली को अपने शेष करियर का आनंद लेना चाहिए। रोहित और कोहली के वनडे भविष्य को लेकर भी चर्चा चल रही है और इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि ये दोनों बल्लेबाज इस प्रारूप में कब तक खेलना जारी रखेंगे। वनडे प्रारूप में अगला बड़ा टूर्नामेंट 2027 में विश्व कप है जिसमें अभी समय है। रोहित और कोहली इस साल हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल थे और उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
भारतीय टीम के कोच रह चुके कुंबले ने हालांकि, इस बात पर जोर दिया कि रोहित और कोहली को अपने शेष करियर का आनंद लेना चाहिए। रोहित और कोहली के वनडे भविष्य को लेकर भी चर्चा चल रही है और इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि ये दोनों बल्लेबाज इस प्रारूप में कब तक खेलना जारी रखेंगे। वनडे प्रारूप में अगला बड़ा टूर्नामेंट 2027 में विश्व कप है जिसमें अभी समय है। रोहित और कोहली इस साल हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल थे और उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वनडे विश्व कप में खेलने पर क्या बोले कुंबले?
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी की थी, जबकि रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 76 रन बनाए थे और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। कुंबले ने कहा, वनडे के लिए तैयारी के मामले में सिर्फ वही करना आसान नहीं है जो उन्हें करना है। यह एक चुनौती होगी, चाहे आप कोई भी हों और आपने पिछले कुछ सालों में अपना करियर कितना भी अच्छा क्यों न बनाया हो। रोहित और कोहली चैंपियन खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है। यह जरूरी है कि वे जब तक खेल रहे हैं अपने करियर का आनंद लें। आप प्रत्येक प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानेंगे कि उन्हें कैसा खेलना चाहिए था या वे कैसा खेल सकते थे।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी की थी, जबकि रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 76 रन बनाए थे और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। कुंबले ने कहा, वनडे के लिए तैयारी के मामले में सिर्फ वही करना आसान नहीं है जो उन्हें करना है। यह एक चुनौती होगी, चाहे आप कोई भी हों और आपने पिछले कुछ सालों में अपना करियर कितना भी अच्छा क्यों न बनाया हो। रोहित और कोहली चैंपियन खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है। यह जरूरी है कि वे जब तक खेल रहे हैं अपने करियर का आनंद लें। आप प्रत्येक प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानेंगे कि उन्हें कैसा खेलना चाहिए था या वे कैसा खेल सकते थे।
कुंबले ने कहा, सबसे जरूरी यह है कि रोहित-कोहली अपने शेष करियर का जश्न मनाएं। आदर्श स्थिति में ये दोनों 2027 वनडे विश्व कप तक खेल सकते हैं क्योंकि यही वो ट्रॉफी है जो इन्होंने साथ में नहीं जीती है। हमने देखा था कि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था।
अक्तूबर में सीमित ओवर की खेलने की सीरीज
भारत को ऑस्ट्रेलिया में अक्तूबर को सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में रोहित और कोहली खेलते दिख सकते हैं। कुंबले का कहना है कि 2023 विश्व कप फाइनल में हारने के बाद रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा, रोहित और कोहली जो अन्य प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं, वे दोनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। मुझे यकीन है कि कई लोग इन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखना पसंद करेंगे।
भारत को ऑस्ट्रेलिया में अक्तूबर को सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में रोहित और कोहली खेलते दिख सकते हैं। कुंबले का कहना है कि 2023 विश्व कप फाइनल में हारने के बाद रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा, रोहित और कोहली जो अन्य प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं, वे दोनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। मुझे यकीन है कि कई लोग इन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखना पसंद करेंगे।