{"_id":"6822c5dc0950f10f4c09adeb","slug":"aus-vs-sa-wtc-final-australian-team-announced-for-wtc-final-vs-south-africa-green-returns-marsh-out-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AUS vs SA WTC Final: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, ग्रीन की वापसी, मार्श बाहर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs SA WTC Final: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, ग्रीन की वापसी, मार्श बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 13 May 2025 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
चोट की वजह से भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है। इसके अलावा संदिग्ध एक्शन के लिए कुछ समय क्रिकेट से दूर रहने वाले स्पिनर मैट कुहनेमन को भी स्क्वॉड में वापस बुलाया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम
- फोटो : ANI

विस्तार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023-25 टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम डब्ल्यूटीसी की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। उसने 2023 में खेले गए फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
विज्ञापन
Trending Videos
ग्रीन की वापसी, मार्श को किया गया बाहर
चोट की वजह से भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है। इसके अलावा संदिग्ध एक्शन के लिए कुछ समय क्रिकेट से दूर रहने वाले स्पिनर मैट कुहनेमन को भी स्क्वॉड में वापस बुलाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे ब्रैंडन डोगेट को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में 15 खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम से बाहर किया गया है। वह भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा श्रीलंका को 2-0 से और भारत को 3-1 से हराने वाली कंगारू टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।
चोट की वजह से भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है। इसके अलावा संदिग्ध एक्शन के लिए कुछ समय क्रिकेट से दूर रहने वाले स्पिनर मैट कुहनेमन को भी स्क्वॉड में वापस बुलाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे ब्रैंडन डोगेट को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में 15 खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम से बाहर किया गया है। वह भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा श्रीलंका को 2-0 से और भारत को 3-1 से हराने वाली कंगारू टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेबस्टर और बोलैंड भी टीम में शामिल
टीम को लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियन बनाने का दारोमदार पैट कमिंस को ही सौंपा गया है। कमिंस कमान संभालेंगे। उनके साथ पेस बॉलिंग में जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क होंगे। ये तीनों ही हाल में आईपीएल खेलकर अपने देश लौट चुके हैं और इनके वापस से इस लीग में जुड़ने की संभावना नहीं है। इसके अलावा बैकअप में ऑस्ट्रेलिया के पास स्कॉट बोलैंड और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर होंगे। इन दोनों ने भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में कहर बरपाया था। स्पिन की जिम्मेदारी कुहनेमन के साथ नाथन लियोन पर होगी। वहीं, बल्लेबाजी का दारोमदार उस्मान ख्वाजा, युवा सैम कोंस्टास, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर होगा।
टीम को लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियन बनाने का दारोमदार पैट कमिंस को ही सौंपा गया है। कमिंस कमान संभालेंगे। उनके साथ पेस बॉलिंग में जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क होंगे। ये तीनों ही हाल में आईपीएल खेलकर अपने देश लौट चुके हैं और इनके वापस से इस लीग में जुड़ने की संभावना नहीं है। इसके अलावा बैकअप में ऑस्ट्रेलिया के पास स्कॉट बोलैंड और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर होंगे। इन दोनों ने भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में कहर बरपाया था। स्पिन की जिम्मेदारी कुहनेमन के साथ नाथन लियोन पर होगी। वहीं, बल्लेबाजी का दारोमदार उस्मान ख्वाजा, युवा सैम कोंस्टास, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर होगा।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।
2023-25 चक्र में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने 2023-25 डब्ल्यूटीसी चक्र में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने छह में से चार सीरीज जीतीं और फाइनल में जगह बनाई। 2023 में एशेज में कंगारुओं ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023-24 में सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। दक्षिण अफ्रीका ने इस चक्र में डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने 12 टेस्ट में आठ मैच जीते। उनका पॉइंट पर्सेंटेज 69.44 रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट पर्सेंटेज 67.54 रहा। कंगारुओं ने 19 में से 13 टेस्ट जीते।
ऑस्ट्रेलिया ने 2023-25 डब्ल्यूटीसी चक्र में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने छह में से चार सीरीज जीतीं और फाइनल में जगह बनाई। 2023 में एशेज में कंगारुओं ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023-24 में सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। दक्षिण अफ्रीका ने इस चक्र में डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने 12 टेस्ट में आठ मैच जीते। उनका पॉइंट पर्सेंटेज 69.44 रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट पर्सेंटेज 67.54 रहा। कंगारुओं ने 19 में से 13 टेस्ट जीते।