बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से चटगांव में शुरू हो चुका है। मैच के पहले ही दिन टीम के अनुभवी और स्टार सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इतिहास रच दिया। वह अब बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (4413) रन के नाम दर्ज था। तमीम के नाम अब 4414 रन हो गए हैं।
BANvWI: तमीम ने रहीम को पछाड़ा, बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बना डाले सर्वाधिक रन
पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान तमीम ने विश्व क्रिकेट में भी एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह अब दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जो एक देश के लिए तीनों फॉर्मेट में टॉप स्कोरर है। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज अब दुनिया का एकमात्र ऐसा क्रिकेटर बन गया है, जिसने एक देश के लिए तीनों प्रारूपों- टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाए हैं।
चटगांव में पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी के दौरान शेनन गेब्रियल के ओवर की पांचवी गेंद पर तमीम ने पैरों की तरफ आती गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा मे खेल दिया और 1 रन बटोर लिया, उस रन के साथ ही तमीम ने मुशफिकुर रहीम के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया और बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
हालांकि तमीम यहां कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और रिकॉर्ड बनाने के तुरंत बाद 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तमीम के विकेट के रूप में वेस्टइंडीज ने मैच की पहली सफलता भी हासिल की।
गौरतलब है कि इस टेस्ट मैच में दोनों बल्लेबाजों के पास मौका है कि वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करा सकें। तमीम अभी मुशफिकुर से एक रन ही आगे निकले हैं और उनकी पारी समाप्त हो चुकी है, जबकि रहीम को अभी बल्लेबाजी करना है। ऐसे में यह रिकॉर्ड तमीम के पास ज्यादा देर तक शायद ही रहे।
बता दें कि पहले दिनका खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पांच विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक लिटन दास 34 और शाकिब अल हसन 39 रनबनाकर नाबाद हैं। पहले दिन विंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने 58 रन देकर तीन विकेट झटके।