सब्सक्राइब करें

BANvWI: तमीम ने रहीम को पछाड़ा, बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बना डाले सर्वाधिक रन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चटगांव Published by: Rajeev Rai Updated Wed, 03 Feb 2021 12:13 PM IST
विज्ञापन
BAN vs WI: Tamim Iqbal breaks Mushfiqur Rahim big record, become Bangladesh highest test run scorer
तमीम इकबाल - फोटो : सोशल मीडिया

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से चटगांव में शुरू हो चुका है। मैच के पहले ही दिन टीम के अनुभवी और स्टार सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इतिहास रच दिया। वह अब बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (4413) रन के नाम दर्ज था। तमीम के नाम अब 4414 रन हो गए हैं। 

Trending Videos
BAN vs WI: Tamim Iqbal breaks Mushfiqur Rahim big record, become Bangladesh highest test run scorer
तमीम इकबाल - फोटो : icc

पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान तमीम ने विश्व क्रिकेट में भी एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह अब दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जो एक देश के लिए तीनों फॉर्मेट में टॉप स्कोरर है। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज अब दुनिया का एकमात्र ऐसा क्रिकेटर बन गया है, जिसने एक देश के लिए तीनों प्रारूपों- टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
BAN vs WI: Tamim Iqbal breaks Mushfiqur Rahim big record, become Bangladesh highest test run scorer
tamim iqbal

चटगांव में पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी के दौरान शेनन गेब्रियल के ओवर की पांचवी गेंद पर तमीम ने पैरों की तरफ आती गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा मे खेल दिया और 1 रन बटोर लिया, उस रन के साथ ही तमीम ने मुशफिकुर रहीम के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया और बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। 

हालांकि तमीम यहां कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और रिकॉर्ड बनाने के तुरंत बाद 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तमीम के विकेट के रूप में वेस्टइंडीज ने मैच की पहली सफलता भी हासिल की। 

BAN vs WI: Tamim Iqbal breaks Mushfiqur Rahim big record, become Bangladesh highest test run scorer
मुश्फिकुर रहीम - फोटो : सोशल मीडिया

गौरतलब है कि इस टेस्ट मैच में दोनों बल्लेबाजों के पास मौका है कि वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करा सकें। तमीम अभी मुशफिकुर से एक रन ही आगे निकले हैं और उनकी पारी समाप्त हो चुकी है, जबकि रहीम को अभी बल्लेबाजी करना है। ऐसे में यह रिकॉर्ड तमीम के पास ज्यादा देर तक शायद ही रहे। 

विज्ञापन
BAN vs WI: Tamim Iqbal breaks Mushfiqur Rahim big record, become Bangladesh highest test run scorer
शाकिब अल हसन

बता दें कि पहले दिनका खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पांच विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक लिटन दास 34 और शाकिब अल हसन 39 रनबनाकर नाबाद हैं। पहले दिन विंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने 58 रन देकर तीन विकेट झटके।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed