सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former Chennai Super KIngs batter Suresh Raina criticised CSK on their disastrous run in IPL 2025

IPL 2025: 'सीएसके को जीतने की भूख ही नहीं', चेन्नई के निराशाजनक प्रदर्शन पर बिफरे रैना; बताया सबसे कमजोर टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 22 Apr 2025 05:40 PM IST
सार

सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं और अगर उसे दौड़ में बने रहना है तो शेष मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी अनुपस्थिति में महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं।

विज्ञापन
Former Chennai Super KIngs batter Suresh Raina criticised CSK on their disastrous run in IPL 2025
सुरेश रैना - फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन से दुखी हैं। रैना अपने करियर में लंबे समय तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं। रैना का कहना है कि सीएसके की मौजूदा टीम में जीत की कोई भूख नहीं है। सीएसके आठ मैचों में दो जीत और छह हार के साथ चार अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर चल रही है। 
Trending Videos

प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना मुश्किल हुई 
सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं और अगर उसे दौड़ में बने रहना है तो शेष मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी अनुपस्थिति में महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं। रैना ने कहा, निश्चित रूप से सीएसके सबसे कमजोर टीम है। मुझे लगता है कि कोई इरादा नहीं है, जीतने की भूख नहीं है। किसी का अनादर नहीं करना है, लेकिन सीएसके जिस ब्रांड के लिए जाना जाता है, वह अब नहीं रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

सीएसके मेगा नीलामी में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को नहीं ले सकी। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर और रविचंद्रन अश्विन को लिया था। सीएसके ने पिछले दो मैचों से युवाओं को मौका देना शुरू किया। सीएसके ने पिछले मैच में आयुष म्हात्रे को प्लेइंग-11 में जगह दी थी जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केकेआर के मेंटर ब्रावो ने माना, टीम के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास कम हुआ; मोर्गन ने भी जताई चिंता

रैना ने स्थानीय प्रतिभाओं को टीम में शामिल करने कहा 
राज्य से स्थानीय प्रतिभाओं को लाने में सीएसके की इच्छा नहीं जताने पर सवाल उठाते हुए रैना ने कहा, देखिए स्थानीय खिलाड़ी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कैसे खेल रहे हैं। साई सुदर्शन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वह गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। साई किशोर और शाहरुख खान भी गुजरात के लिए खेल रहे हैं। आपको स्थानीय खिलाड़ियों को लाना होगा। जब हम जीत रहे थे, तब हमारे पास मुरली विजय, लक्ष्मीपति बालाजी, बद्रीनाथ, एमएस धोनी, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी थे। जब आप स्थानीय खिलाड़ी नहीं लाते हैं, तो यह काम नहीं करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed