सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ashes 2025: First Time in 143 Years Both Teams Lose First Wicket for Zero in First Innings

AUS vs ENG: 143 साल के एशेज इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, दोनों टीमों की पहली पारी में शून्य पर गिरा पहला विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 21 Nov 2025 03:14 PM IST
सार

पर्थ में पहले टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। 143 साल के एशेज इतिहास में पहली बार दोनों टीमों की पहली पारी में शून्य पर पहला झटका लगा। 

विज्ञापन
Ashes 2025: First Time in 143 Years Both Teams Lose First Wicket for Zero in First Innings
कमिंस, स्मिथ और स्टार्क - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पर्थ में पहले टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। 143 साल के एशेज इतिहास में पहली बार दोनों टीमों की पहली पारी में शून्य पर पहला झटका लगा। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और शून्य पर जैक क्राउली आउट हुए।
Trending Videos

वहीं, ऑस्ट्रेलिया को शून्य पर जेक वेदराल्ड के रूप में पहला झटका लगा। इससे यह मैच रिकॉर्ड बुक में एक अनोखी जगह बना चुका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1877 में खेली गई थी। हालांकि, इस सीरीज को एशेज नाम 1882 में दिया गया था। 

वेदराल्ड का यह डेब्यू टेस्ट है। वह डेब्यू टेस्ट पर डेब्यू पारी में खाता खोले बिना आउट होने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इससे पहले इस लिस्ट में केन म्यूलेमैन, जैक मोरोनी, मैथ्यू एलियट और फिल ह्यूज शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इंग्लैंड की पहली पारी 172 रन पर समाप्त हुई
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में नाथन लियोन के रूप में एक स्पिनर रखा है। वहीं, इंग्लैंड ने कोई स्पिनर नहीं रखा है और टीम चार तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 33 ओवर के अंदर 172 रन पर सिमट गई। सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाए। वह 52 रन बना सके, जबकि ओली पोप ने 46 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से  मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए सात विकेट झटके, जबकि डेब्यूटेंट डॉगेट को दो विकेट मिले।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में आठ विकेट पर 120+ रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने वेदराल्ड के साथ ओपनिंग के लिए उस्मान ख्वाजा की जगह मार्नस लाबुशेन को भेजा था। डेब्यू कर रहे वेदराल्ड खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed