{"_id":"68711e05eb340d3bf90450f6","slug":"gautam-gambhir-has-backed-bcci-directive-to-limit-presence-of-cricketers-families-during-overseas-tours-2025-07-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BCCI: 'यह कोई छुट्टी नहीं है...', परिवार की उपस्थिति सीमित करने के फैसले पर गंभीर ने किया बीसीसीआई का समर्थन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BCCI: 'यह कोई छुट्टी नहीं है...', परिवार की उपस्थिति सीमित करने के फैसले पर गंभीर ने किया बीसीसीआई का समर्थन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 11 Jul 2025 07:52 PM IST
सार
बीसीसीआई ने यह कड़ा फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से मिली करारी हार के बाद लिया था। इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी और ऐसी खबरें भी आई थी कि कुछ स्टार खिलाड़ी इससे खुश नहीं हैं। हालांकि, अब गंभीर ने इस फैसले को लेकर अपनी राय रखी है।
विज्ञापन
शुभमन गिल-गौतम गंभीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विदेशी दौरों के दौरान क्रिकेटरों के परिवार की उपस्थिति सीमित करने के फैसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का समर्थन किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने विदेशी दौरे को लेकर दिशा-निर्देश बनाए थे जिसके तहत 45 दिनों से अधिक दौरे के लिए परिवार के सदस्यों के साथ रहने की अवधि अधिकतम दो सप्ताह कर दी गई थी। वहीं, छोटे दौरे के लिए परिवार के सदस्य सात दिनों तक ही साथ रह सकते हैं।
Trending Videos
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लिया था कठिन फैसला
बीसीसीआई ने यह कड़ा फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से मिली करारी हार के बाद लिया था। इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी और ऐसी खबरें भी आई थी कि कुछ स्टार खिलाड़ी इससे खुश नहीं हैं। हालांकि, अब गंभीर ने इस फैसले को लेकर अपनी राय रखी है। गंभीर का कहना है कि खिलाड़ियों को यह समझना होगा कि विदेशी दौरे के दौरान वे छुट्टी पर नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य पर हैं।
बीसीसीआई ने यह कड़ा फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से मिली करारी हार के बाद लिया था। इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी और ऐसी खबरें भी आई थी कि कुछ स्टार खिलाड़ी इससे खुश नहीं हैं। हालांकि, अब गंभीर ने इस फैसले को लेकर अपनी राय रखी है। गंभीर का कहना है कि खिलाड़ियों को यह समझना होगा कि विदेशी दौरे के दौरान वे छुट्टी पर नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर बोले- परिवार को साथ रखने के खिलाफ नहीं
गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आधिकारिक प्रसारक के एक कार्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा के साथ बातचीत में कहा, परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन आपको एक बात समझनी होगी। आप यहां एक उद्देश्य के लिए आए हैं। यह कोई छुट्टी नहीं है। आप एक बहुत बड़े उद्देश्य के लिए विदेशी दौरे पर आए हैं। उस ड्रेसिंग रूम में या इस दौरे पर बहुत कम लोग हैं जिन्हें देश को गौरवान्वित करने का यह अवसर मिलता है। मैं परिवारों को हमारे साथ नहीं रखने के खिलाफ नहीं हूं।
गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आधिकारिक प्रसारक के एक कार्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा के साथ बातचीत में कहा, परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन आपको एक बात समझनी होगी। आप यहां एक उद्देश्य के लिए आए हैं। यह कोई छुट्टी नहीं है। आप एक बहुत बड़े उद्देश्य के लिए विदेशी दौरे पर आए हैं। उस ड्रेसिंग रूम में या इस दौरे पर बहुत कम लोग हैं जिन्हें देश को गौरवान्वित करने का यह अवसर मिलता है। मैं परिवारों को हमारे साथ नहीं रखने के खिलाफ नहीं हूं।
गंभीर ने हालांकि बाकी सब चीजों से पहले देश को रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, परिवार का होना महत्वपूर्ण है। आपका ध्यान अगर देश को गौरवान्वित करने की ओर है और आपकी भूमिका किसी भी अन्य चीज से कहीं ज्यादा बड़ी है और आप उस लक्ष्य, उस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं तो मुझे लगता है कि बाकी सब ठीक है। मुझे लगता है कि वह उद्देश्य और वह लक्ष्य किसी भी अन्य चीज से कहीं ज्यादा अहम है।