{"_id":"690ec387ab30c6cbae002d74","slug":"icc-appoints-oman-cricket-chief-pankaj-khimji-to-mediate-india-pakistan-asia-cup-trophy-dispute-report-2025-11-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Controversy: भारत-पाकिस्तान एशिया कप ट्रॉफी विवाद सुलझाने के लिए आईसीसी ने बनाई कमेटी! किसे सौंपी जिम्मेदारी?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Controversy: भारत-पाकिस्तान एशिया कप ट्रॉफी विवाद सुलझाने के लिए आईसीसी ने बनाई कमेटी! किसे सौंपी जिम्मेदारी?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 08 Nov 2025 09:45 AM IST
सार
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने यह मुद्दा आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में उठाया, जिसके बाद वैश्विक संस्था ने पहली बार इस मसले में हस्तक्षेप करने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
एशिया कप ट्रॉफी विवाद
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के बाद उत्पन्न ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए विशेष समिति गठित की है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समिति का नेतृत्व ओमान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पंकज खिमजी करेंगे। खिमजी को दोनों क्रिकेट बोर्डों के नज़दीकी माना जाता है और वे पहले भी कई विवादों में मध्यस्थता कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने यह मुद्दा आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में उठाया, जिसके बाद वैश्विक संस्था ने पहली बार इस मसले में हस्तक्षेप करने का निर्णय लिया।
Trending Videos
ट्रॉफी विवाद की जड़
विवाद की शुरुआत एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद हुई, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने विजेता भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी देने की कोशिश की। लेकिन सूर्यकुमार ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार ने नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की क्योंकि नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और भारत में आतंकवाद को समर्थन देने में उनकी भूमिका को लेकर आपत्ति जताई गई थी। इस पर नकवी ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष होने के नाते ट्रॉफी देने का अधिकार केवल उन्हीं को है।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी लिए बिना ही मज़ाकिया अंदाज़ में “काल्पनिक ट्रॉफी” उठाकर अपने साथियों के साथ जश्न मनाया। रिपोर्ट में कहा गया, 'सूर्यकुमार ने असली ट्रॉफी लेने से मना कर दिया और अपने साथियों के साथ नकली ट्रॉफी पकड़कर जश्न मनाया, जिससे पीसीबी और एसीसी प्रमुख दोनों नाराज हो गए।'
विवाद की शुरुआत एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद हुई, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने विजेता भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी देने की कोशिश की। लेकिन सूर्यकुमार ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार ने नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की क्योंकि नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और भारत में आतंकवाद को समर्थन देने में उनकी भूमिका को लेकर आपत्ति जताई गई थी। इस पर नकवी ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष होने के नाते ट्रॉफी देने का अधिकार केवल उन्हीं को है।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी लिए बिना ही मज़ाकिया अंदाज़ में “काल्पनिक ट्रॉफी” उठाकर अपने साथियों के साथ जश्न मनाया। रिपोर्ट में कहा गया, 'सूर्यकुमार ने असली ट्रॉफी लेने से मना कर दिया और अपने साथियों के साथ नकली ट्रॉफी पकड़कर जश्न मनाया, जिससे पीसीबी और एसीसी प्रमुख दोनों नाराज हो गए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
दुबई में ट्रॉफी लेने से किया इनकार
मोहसिन नकवी ने बाद में बीसीसीआई को 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह में ट्रॉफी लेने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया। इसके बजाय, भारतीय बोर्ड ने इस पूरे मुद्दे को आईसीसी बोर्ड मीटिंग के दौरान औपचारिक रूप से उठाया।
एक सूत्र ने कहा, 'मीटिंग का माहौल सौहार्दपूर्ण था, और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका जैसे बोर्डों ने दोनों देशों को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने ट्रॉफी विवाद सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने पर सहमति जताई।'
मोहसिन नकवी ने बाद में बीसीसीआई को 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह में ट्रॉफी लेने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया। इसके बजाय, भारतीय बोर्ड ने इस पूरे मुद्दे को आईसीसी बोर्ड मीटिंग के दौरान औपचारिक रूप से उठाया।
एक सूत्र ने कहा, 'मीटिंग का माहौल सौहार्दपूर्ण था, और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका जैसे बोर्डों ने दोनों देशों को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने ट्रॉफी विवाद सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने पर सहमति जताई।'
नकवी भी हुए शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट प्रमुख मोहसिन नकवी ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक, 'वार्ता के दौरान कोई कड़वाहट नहीं दिखी। आईसीसी बोर्ड ने माना कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही क्रिकेट जगत के अहम सदस्य हैं और दोनों को अपने मतभेद सुलझाने चाहिए।' नकवी की दुबई यात्रा आखिरी समय में तय हुई थी, क्योंकि पाकिस्तान की सीनेट की एक अहम बैठक स्थगित कर दी गई थी। सीनेट उस दिन देश के संविधान में एक महत्वपूर्ण संशोधन पारित करने वाली थी।
पाकिस्तान क्रिकेट प्रमुख मोहसिन नकवी ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक, 'वार्ता के दौरान कोई कड़वाहट नहीं दिखी। आईसीसी बोर्ड ने माना कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही क्रिकेट जगत के अहम सदस्य हैं और दोनों को अपने मतभेद सुलझाने चाहिए।' नकवी की दुबई यात्रा आखिरी समय में तय हुई थी, क्योंकि पाकिस्तान की सीनेट की एक अहम बैठक स्थगित कर दी गई थी। सीनेट उस दिन देश के संविधान में एक महत्वपूर्ण संशोधन पारित करने वाली थी।
अब जिम्मेदारी पंकज खिमजी के कंधों पर
अब इस पूरी मध्यस्थता की जिम्मेदारी पंकज खिमजी को सौंपी गई है, जिन्हें दोनों देशों के साथ अच्छे संबंधों के लिए जाना जाता है। आईसीसी को उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में यह विवाद शांतिपूर्वक हल हो जाएगा।
अब इस पूरी मध्यस्थता की जिम्मेदारी पंकज खिमजी को सौंपी गई है, जिन्हें दोनों देशों के साथ अच्छे संबंधों के लिए जाना जाता है। आईसीसी को उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में यह विवाद शांतिपूर्वक हल हो जाएगा।