सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   icc completes hearing on bcci complaint against Haris Rauf and Sahibzada Farhan know details

Asia Cup: हारिस रऊफ पर भारी पड़ी शर्मनाक हरकतें, आईसीसी ने दी सजा; गनफायर जश्न वाले फरहान को मिली सख्त चेतावनी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 26 Sep 2025 06:05 PM IST
सार

आईसीसी ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच के दौरान अभद्र भाषा और आक्रामक इशारे करने का दोषी पाया और उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। वहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को उनके 'गनफायर सेलिब्रेशन' के लिए सख्त चेतावनी दी गई।

विज्ञापन
icc completes hearing on bcci complaint against Haris Rauf and Sahibzada Farhan know details
साहिबजादा फरहान-हारिस रऊफ - फोटो : ANI-PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शिकायत पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को सुनवाई की। यह शिकायत पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को लेकर की गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने टूर्नामेंट से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि आईसीसी ने हारिस रऊफ को भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच के दौरान अभद्र भाषा और आक्रामक इशारे करने का दोषी पाया और उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। वहीं, साहिबजादा फरहान को उनके 'गनफायर सेलिब्रेशन' के लिए सख्त चेतावनी दी गई है।
Trending Videos

icc completes hearing on bcci complaint against Haris Rauf and Sahibzada Farhan know details
हारिस रऊफ - फोटो : Twitter
क्या है पूरा मामला?
भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर (रविवार) को खेले गए मैच के दौरान माहौल गर्म हो गया था। दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआती दिलाई थी, इससे उत्साहित भारतीय फैंस लगातार कोहलो-कोहली का नारा लगा रहा थे। बाउंड्री पर उस वक्त रऊफ खड़े थे और उन्होंने आपत्तिजनक इशारे किए। इतना ही नहीं, मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बहस भी हुई थी।

पावरप्ले के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में बहस हुई जिससे मैदान पर माहौल गर्म हो गया। दरअसल, शाहीन अफरीदी भारत की पारी का चौथा ओवर डालने आए और गिल ने उन पर दो चौके लगाए। इसके बाद शाहीन और गिल के बीच कुछ बहस हुई जिसके बाद गिल ने शाहीन को जाने का इशारा किया। इसके बाद अगला ओवर डालने हारिस रऊफ आए। गिल ने फिर आखिरी गेंद पर चौका जड़ा जिसके बाद अभिषेक और रऊफ के बीच तीखी बहस होने लगी। मामला बढ़ता देख अंपायर गाजी सोहेल ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

icc completes hearing on bcci complaint against Haris Rauf and Sahibzada Farhan know details
साहिबजादा फरहान - फोटो : PTI
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा और फायरिंग जैसा इशारा कर जश्न मनाया था। साहिबजादा की इस हरकत की खूब आलोचना की गई थी, बीसीसीआई ने इसे लेकर आईसीसी से शिकायत भी की।

रऊफ को सजा, फरहान को सख्त चेतावनी
आईसीसी ने इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई की। वैश्विक संस्था ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अभद्र भाषा और आक्रामक इशारे करने का दोषी पाया और उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। वहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपने ‘गनफायर सेलिब्रेशन’ को लेकर यह दलील दी कि यह पाकिस्तान में उनकी पख्तून जनजाति की पारंपरिक उत्सव शैली है, इसलिए इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाना चाहिए।समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 'मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार दोपहर टीम होटल में सुनवाई पूरी की। सुनवाई के बाद रऊफ पर जुर्माना लगाया गया, जबकि फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed