सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ICC Removed Bangladesh from T20 World Cup 2026 Income Cut Percentage Share All Explained News in Hindi

सरकार की जिद पर क्रिकेट की कुर्बानी: बांग्लादेश का विश्वकप से हटने का फैसला, बीसीबी की आय 60% घटने की आशंका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 22 Jan 2026 10:24 PM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश सरकार के सलाहकार आसिफ नजरुल के सख्त रुख के चलते बांग्लादेश का टी20 विश्व कप से हटना लगभग तय हो गया है। जल्द ही आईसीसी फैसला सुनाएगा। इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी राजस्व समेत कुल आय का करीब 60 प्रतिशत नुकसान होने का खतरा है।

ICC Removed Bangladesh from T20 World Cup 2026 Income Cut Percentage Share All Explained News in Hindi
जय शाह-आसिफ नजरुल - फोटो : ANI-BCB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश क्रिकेट अपने इतिहास के सबसे बड़े संकट के मुहाने पर खड़ा है। सरकार के सलाहकार आसिफ नजरुल के सख्त रुख और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा से जुड़े फैसले के चलते बांग्लादेश का टी20 विश्व कप 2026 से हटना लगभग तय माना जा रहा है। इस अभूतपूर्व हालात का असर सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को करोड़ों का आर्थिक झटका लग सकता है, जबकि खिलाड़ी अपने करियर के सबसे अहम मौके से वंचित होने की कगार पर हैं।
Trending Videos

ICC Removed Bangladesh from T20 World Cup 2026 Income Cut Percentage Share All Explained News in Hindi
टी20 विश्व कप 2026 - फोटो : ANI
भारत में विश्व कप नहीं खेलने पर अड़ा बांग्लादेश
दरअसल, बांग्लादेश अपनी हठ पर कायम है और आईसीसी के अल्टीमेटम के बावजूद उसने एक बार फिर दोहराया है कि वह भारत में टी20 विश्व कप के मैच नहीं खेलेगा। ढाका में गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और खिलाड़ियों की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ बैठक हुई। इस बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने बताया कि उनका रुख स्पष्ट है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: बांग्लादेश अपनी हठ पर कायम, आईसीसी की बात नहीं मानी; भारत में विश्व कप नहीं खेलने पर अड़े
विज्ञापन
विज्ञापन

ICC Removed Bangladesh from T20 World Cup 2026 Income Cut Percentage Share All Explained News in Hindi
बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
अमिनुल ने आईसीसी के पाले में डाली गेंद
बैठक के बाद बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल ने कहा, 'हम लगातार आईसीसी से संपर्क जारी रखेंगे। बांग्लादेश विश्व कप में खेलना चाहता है, लेकिन वे अपने मैच भारत में नहीं खेलेगा। हम लगातार लड़ाई जारी रखेंगे। आईसीसी बोर्ड की बैठक में कई आश्चर्यजनक फैसले हुए। मुस्तफिजुर का मामला एकमात्र मामला नहीं है। इसे लेकर एकमात्र फैसला भारत ले रहा है।'

अमिनुल ने कहा, 'आईसीसी ने भारत से बाहर मैच आयोजित करने के हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। हमें विश्व क्रिकेट की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसकी लोकप्रियता घट रही है। उन्होंने दो करोड़ लोगों को कैद कर रखा है। क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होने जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो यह आईसीसी की विफलता है। उन्होंने हमें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन वैश्विक संस्था ऐसा नहीं करती हैं। आईसीसी श्रीलंका को सह-मेजबान कह रहा है। वे सह-मेजबान नहीं हैं। यह एक हाइब्रिड मॉडल है।'

ICC Removed Bangladesh from T20 World Cup 2026 Income Cut Percentage Share All Explained News in Hindi
बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
बांग्लादेश को अब भी उम्मीद
बांग्लादेश की अंतरिम सरकरार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा, हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमें श्रीलंका में खेलने का मौका देगी। भारत न जाने का फैसला हमारी सरकार ने लिया है। हालांकि हमारे क्रिकेटरों ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए कड़ी मेहनत की है लेकिन भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा का खतरा अब भी बना हुआ है। यह चिंता किसी काल्पनिक विश्लेषण पर आधारित नहीं है। हम अब भी उम्मीद नहीं छोड़ रहे हैं। हमारी टीम तैयार है। हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमारे वास्तविक सुरक्षा जोखिमों पर विचार करके हमें श्रीलंका में खेलने की इजाजत देकर न्याय करेगा।

ICC Removed Bangladesh from T20 World Cup 2026 Income Cut Percentage Share All Explained News in Hindi
बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
बीसीबी को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस फैसले की भारी आर्थिक कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। आईसीसी से मिलने वाली सालाना आय के तौर पर बीसीबी को करीब 325 करोड़ बांग्लादेशी टका (लगभग 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा प्रसारण अधिकार, प्रायोजन और अन्य स्रोतों से होने वाली कमाई भी घटेगी। कुल मिलाकर मौजूदा वित्तीय वर्ष में बीसीबी की आय 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा तक गिर सकती है।

इसका असर द्विपक्षीय क्रिकेट पर भी पड़ सकता है। भारत का अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा रद्द होने की आशंका है। इस सीरीज के टीवी प्रसारण अधिकारों की कीमत कम से कम 10 अन्य द्विपक्षीय मुकाबलों के बराबर मानी जाती है। तीन हफ्तों बाद 12 फरवरी को बांग्लादेश में चुनाव होने हैं। स्थिर सरकार बनने के बाद नजरुल हाशिये पर जा सकते हैं, लेकिन यह पूरा प्रकरण बुलबुल के लिए लंबे समय तक कड़वी याद बनकर रहेगा। पिछले तीन हफ्तों से घटनाक्रम पर नजर रख रहे बीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि नजरुल के सख्त रुख के बाद किसी भी तरह के समझौते की गुंजाइश नहीं बची थी।

ICC Removed Bangladesh from T20 World Cup 2026 Income Cut Percentage Share All Explained News in Hindi
आसिफ नजरुल - फोटो : BCB
आसिफ नजरुल ने बनाया बीसीबी पर दबाव?
सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'आज जब खिलाड़ियों की बैठक आसिफ नजरुल से हुई, तो ज्यादातर बात वही करते रहे। बुलबुल भाई कभी-कभार ही बोले। खिलाड़ी लगभग चुप रहे। वरिष्ठ खिलाड़ियों को लगता है कि अगर तमिम इकबाल जैसे कद के खिलाड़ी के साथ अपमान हो सकता है, तो उनके लिए हालात और भी खराब हो सकते हैं।'

बताया गया कि बैठक के बाद बुलबुल बेहद निराश दिखे, क्योंकि वे नजरुल को मनाने में नाकाम रहे। बुलबुल ने कहा, 'ऐसे हालात में, जब यह कहा जा रहा है कि बांग्लादेश विश्व कप नहीं जाएगा या हमें अल्टीमेटम मिला है, हम फिर भी विश्व कप खेलने की पूरी कोशिश करेंगे।' हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने वालों का मानना है कि उनके शब्दों में आत्मविश्वास की कमी साफ झलक रही थी।

बांग्लादेश क्रिकेट जगत में भी बुलबुल की छवि को झटका लगा है। कई लोगों को उम्मीद थी कि वे आईसीसी में अपने पुराने संपर्कों का इस्तेमाल कर मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित कराने की कोशिश करेंगे। सूत्र के मुताबिक, 'बुलबुल भाई दस साल तक आईसीसी के गेम डेवलपमेंट ऑफिसर रहे हैं। वे आईसीसी में सबको जानते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अंतिम बोर्ड मीटिंग में वे बिल्कुल अलग-थलग पड़ गए। पाकिस्तान के औपचारिक समर्थन के अलावा कोई उनके साथ नहीं था। यहां तक कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी समर्थन नहीं किया।'

ICC Removed Bangladesh from T20 World Cup 2026 Income Cut Percentage Share All Explained News in Hindi
लिटन दास - फोटो : ANI
लिटन दास के हाथ से फिसला मौका
लिटन दास जैसे खिलाड़ी के लिए यह वैश्विक टूर्नामेंट में कप्तानी करने का शायद एकमात्र मौका था। 32 वर्ष के करीब पहुंच चुके लिटन को नहीं पता कि दो साल बाद उनकी फिटनेस और फॉर्म उन्हें अगला टी20 विश्व कप खेलने देगी या नहीं। और अगर खेल भी पाए, तो क्या वे कप्तान बने रहेंगे? सोशल मीडिया पर राय बंटी हुई है, लेकिन बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों का मानना है कि मुस्तफिजुर रहमान को हटाए जाने के मुद्दे पर भारत न जाने का नजरुल का फैसला सही है और यह राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा मामला है।

दिलचस्प बात यह है कि आगामी चुनावों में सत्ता में आने की प्रबल दावेदार बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इस मुद्दे पर खुलकर कोई बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि भारत यात्रा के खिलाफ जनभावना को देखते हुए पार्टी तटस्थ रहना चाहती है। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ा नुकसान खिलाड़ियों का ही हुआ है, जो एक बड़े मंच पर खेलने के मौके से वंचित रह सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, नजरुल और बुलबुल ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि उन्हें मैच फीस का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और टूर्नामेंट में जितने मैच बांग्लादेश खेल सकता था, उसके हिसाब से भुगतान किया जाएगा। लेकिन बांग्लादेश के शीर्ष खिलाड़ी भी अपने देश के क्रीमी लेयर का हिस्सा हैं और एक स्तर के बाद पैसा नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना ही किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को प्रेरित करती है।

ICC Removed Bangladesh from T20 World Cup 2026 Income Cut Percentage Share All Explained News in Hindi
मुस्तफिजुर रहमान - फोटो : ANI
अब तक क्या-क्या हुआ?
  • इस विवाद की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद हुई। 
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिर भारत में सुरक्षा का हवाला देकर टी20 विश्व कप के मैच भारत में नहीं खेलने की मांग की।
  • उन्होंने आईसीसी के सामने यह भी विकल्प रखा कि बांग्लादेश को ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में शामिल किया जाए और आयरलैंड को ग्रुप सी में भेजा जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रुप बी के मैच श्रीलंका में होने हैं। 
  • आईसीसी के अधिकारियों ने बांग्लादेश में बीसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। 
  • फिर 21 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश की मांग बहुमत के आधार पर खारिज कर दी गई।
  • आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया कि या तो वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेले या उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम में शामिल किया जाएगा।
  • आईसीसी के अल्टीमेटम के बाद बीसीबी और खिलाड़ियों की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ बैठक हुई।
  • बैठक के बाद बीसीबी ने फिर पुराना राग अलापते हुए कहा कि उसकी टीम भारत नहीं जाएगी।
  • आईसीसी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि तय कार्यक्रम में बदलाव नहीं होगा, ऐसे में यह देखना होगा कि बांग्लादेश के हठ के बाद क्रिकेट की वैश्विक संस्था का क्या रुख होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed