IND U19 vs SA U19: वैभव की विस्फोटक बल्लेबाजी से जीता भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 24 गेंदों में 10 छक्के ठोके और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
विस्तार
वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत अंडर-19 टीम ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए डीएलएस पद्धति के तहत आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। वैभव ने महज 24 गेंदों में 68 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 छक्के जड़े। उनकी इस आक्रामक पारी ने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
इससे पहले भारत ने शुरुआत वनडे भी डीएलएस पद्धति से 25 रनों से जीता था, जो इसी मैदान विलोमूर पार्क में खेला गया था। सीरीज में दूसरी बार खराब मौसम ने मैच में बाधा डाली। बिजली कड़कने के कारण खेल काफी देर तक रुका रहा, जिसके बाद डीएलएस नियम के तहत भारतीय टीम को 27 ओवर में 174 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और सीरीज अपने नाम कर ली।
इस मुकाबले में भारत की अगुआई कर रहे वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। उन्होंने महज 24 गेंदों का सामना किया और 283.33 के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और 10 गगनचुंबी छक्के निकले।
वैभव ने रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को टीम की कमान सौंपी है। इसी के साथ उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह यूथ वनडे में किसी टीम की कमान संभालने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा। शहजाद ने साल 2007 में 15 साल 141 दिन की उम्र में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी।