सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND VS NZ: Shubman gill speaks on loosing odi series against newzealand talks about virat kohli nitish reddy

IND vs NZ: 'सुधार की जरूरत', 2-1 से सीरीज हारकर भड़के कप्तान शुभमन गिल; नीतीश रेड्डी के प्रदर्शन पर भी की बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 18 Jan 2026 11:02 PM IST
विज्ञापन
सार

विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और कुछ खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज हार गया। कप्तान शुभमन गिल ने हार के बाद कहा कि टीम में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सुधार की सख्त जरूरत है।

IND VS NZ: Shubman gill speaks on loosing odi series against newzealand talks about virat kohli nitish reddy
शुभमन गिल-विराट कोहली - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद कहा कि विराट कोहली की शानदार फॉर्म और हर्षित राणा का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक पहलू रहे, लेकिन इसके बावजूद टीम को कई क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली ने अपना रिकॉर्ड बढ़ाते हुए 54वां वनडे शतक लगाया, लेकिन भारत 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गया और मैच 41 रन से हार गया।
Trending Videos

सीरीज हारने पर गिल ने जताई निराशा
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 71 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी (53) और हर्षित राणा (52) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच और छोटे मैदान के बावजूद भारत लक्ष्य से काफी पीछे रह गया। सीरीज हारने के बाद गिल ने कहा, 'पहला मैच जीतने के बाद सीरीज 1-1 थी, ऐसे में यहां आकर जिस तरह हमने खेला, उससे हम निराश हैं। कई ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हमें पीछे मुड़कर देखने, आत्ममंथन करने और बेहतर करने की जरूरत है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

कप्तान गिल ने की कोहली की तारीफ
इस दौरान गिल ने विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, 'विराट जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह हमेशा हमारे लिए बड़ा प्लस है। वहीं हर्षित ने जिस तरह नंबर 8 पर बल्लेबाजी की, वह आसान नहीं होता। उन्होंने जिस तरह जिम्मेदारी निभाई, वह काबिल-ए-तारीफ है। इसके अलावा हमारे तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी इस सीरीज में अच्छा रहा।'

नीतीश पर क्या बोले कप्तान?
नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर गिल ने कहा, 'विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें मौके देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें पर्याप्त ओवर मिलें ताकि हम यह समझ सकें कि हमारे लिए कौन से कॉम्बिनेशन और कौन सी गेंदें उनके लिए सबसे बेहतर काम करती हैं।' गिल की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब दूसरे वनडे में हार के बाद भारतीय सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने स्वीकार किया था कि नितीश को जो मौके दिए जा रहे हैं, उनमें वह खेल में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed