सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA Test: Rishabh Pant speaks on loosing kolkata test Anil Kumble questions strategy know

IND vs SA: कोलकाता में भारत की हार पर पंत ने जताया अफसोस, कुंबले ने बुमराह को पहला ओवर न देने पर उठाए सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 16 Nov 2025 05:30 PM IST
सार

भारत की हार पर ऋषभ पंत ने अफसोस जताते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को ईडन गार्डन्स की कठिन पिच के अनुकूल ढलकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। दूसरी ओर, पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले ने तीसरे दिन की सुबह भारत द्वारा अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुरुआती ओवर न देने पर सवाल उठाए।

विज्ञापन
IND vs SA Test: Rishabh Pant speaks on loosing kolkata test Anil Kumble questions strategy know
अनिल कुंबले-ऋषभ पंत - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 124 रन के लक्ष्य का पीछा न कर पाने और 30 रन से हार झेलने के बाद उपकप्तान ऋषभ पंत ने अफसोस जताते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को ईडन गार्डन्स की कठिन पिच के अनुकूल ढलकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। दूसरी ओर, पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले ने तीसरे दिन की सुबह भारत द्वारा अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुरुआती ओवर न देने पर सवाल उठाए।
Trending Videos

पंत ने जताया अफसोस
भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन पर आउट हो गई, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। चोटिल कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में पुरस्कार वितरण समारोह में आए पंत ने कहा, 'हमें यह लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। दूसरी पारी में दबाव बढ़ रहा था और हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। विकेट से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन हमें परिस्थितियों के हिसाब से ढलना चाहिए था।'

पंत ने कहा कि टीम गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी करेगी। उन्होंने स्वीकार किया कि तेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश के बीच आठवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

बावुमा ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा, '120 रन बनाने के बाद भी आपको हमेशा भरोसा नहीं होता, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने लगातार मौके बनाए और हमें मैच में बनाए रखा।' मैन ऑफ द मैच साइमन हार्मर ने आठ विकेट लेकर जीत में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पुरानी गेंद के कारण पिच अपेक्षाकृत शांत हो गई थी, फिर भी जीत में हिस्सा लेकर उन्हें खुशी है।

कुंबले ने उठाए रणनीति पर सवाल
इसी हार के बाद अनिल कुंबले ने टीम रणनीति पर सवाल उठाए। जियो हॉटस्टार पर उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के पास शुरुआत में सिर्फ 63 रन की बढ़त और तीन विकेट थे। ऐसी स्थिति में फैला हुआ फील्ड सेट करना और अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह को पहला ओवर न देना हैरानी पैदा करता है। दिलचस्प है कि आज गिरे दक्षिण अफ्रीका के सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।'

कुंबले ने बावुमा की कप्तानी की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्हें वह पहचान नहीं मिलती जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि बावुमा ने 11 में से 10 टेस्ट मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब दिलाया है और एक बल्लेबाज के रूप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed