{"_id":"63ac5855ae97f37af571d9c4","slug":"ind-vs-sl-bcci-not-in-a-hurry-to-bring-back-jasprit-bumrah-and-ravindra-jadeja-rishabh-pant-sent-to-nca","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SL: फिट होने के लिए बुमराह और जडेजा को पूरा समय देना चाहता है बीसीसीआई, ऋषभ पंत को एनसीए भेजा गया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SL: फिट होने के लिए बुमराह और जडेजा को पूरा समय देना चाहता है बीसीसीआई, ऋषभ पंत को एनसीए भेजा गया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 28 Dec 2022 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार
बोर्ड की नजर ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सीरीज पर है। वह चाहता है कि सभी मुख्य खिलाड़ी उस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो जाएं और खेलने के लिए तैयार रहें।

जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का चयन नहीं हुआ है। दोनों लंबे समय से चोटिल हैं। जडेजा और बुमराह को फिट होने के लिए चयनकर्ता पूरा समय देना चाहते हैं। बीसीसीआई दोनों की वापसी को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। साथ ही ऋषभ पंत को स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग के तहत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु भेज दिया है। पंत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
विज्ञापन

Trending Videos
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेल सकते थे बुमराह
दरअसल, बोर्ड की नजर ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सीरीज पर है। वह चाहता है कि सभी मुख्य खिलाड़ी उस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो जाएं और खेलने के लिए तैयार रहें। बुमराह का चयन श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए हो सकता था। वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लाने से पहले चयनकर्ता उनका मूल्यांकन करना चाहते हैं।
कुछ ऐसा ही रविंद्र जडेजा के साथ है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न हुई वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए जडेजा को टीम में शामिल किया था, लेकिन उनके पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से बाद में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को चुना गया था। वहीं, बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए रोहित शर्मा ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल हो सकते हैं। केएल राहुल और विराट कोहली को बांग्लादेश दौरे के बाद आराम दिया गया है।
दरअसल, बोर्ड की नजर ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सीरीज पर है। वह चाहता है कि सभी मुख्य खिलाड़ी उस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो जाएं और खेलने के लिए तैयार रहें। बुमराह का चयन श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए हो सकता था। वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लाने से पहले चयनकर्ता उनका मूल्यांकन करना चाहते हैं।
कुछ ऐसा ही रविंद्र जडेजा के साथ है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न हुई वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए जडेजा को टीम में शामिल किया था, लेकिन उनके पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से बाद में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को चुना गया था। वहीं, बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए रोहित शर्मा ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल हो सकते हैं। केएल राहुल और विराट कोहली को बांग्लादेश दौरे के बाद आराम दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण होंगे ऋषभ
एनसीए भेजे गए ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। उन्हें इस वर्ष 44 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद टीम से आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के नजरिए से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह तय करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। इसलिए ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रमुख भूमिका में रहेंगे।
दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत को चार में से तीन मैच जीतना जरूरी है। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान और वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में मौका नहीं मिला है। दीपक चाहर भी चोट से उबर रहे हैं।
एनसीए भेजे गए ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। उन्हें इस वर्ष 44 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद टीम से आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के नजरिए से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह तय करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। इसलिए ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रमुख भूमिका में रहेंगे।
दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत को चार में से तीन मैच जीतना जरूरी है। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान और वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में मौका नहीं मिला है। दीपक चाहर भी चोट से उबर रहे हैं।