सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India batter and former Mumbai player Prithvi Shaw on Monday joined Maharashtra ahead of the 2025-26 season

Prithvi Shaw: मुंबई छोड़कर इस टीम में पहुंचे पृथ्वी शॉ, ऋतुराज की कप्तानी में खेलते दिखेंगे; जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 07 Jul 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार

पृथ्वी ने मुंबई क्रिकेट संघ से टीम छोड़कर अन्य घरेलू टीम के लिए खेलने को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगी थी, जिसे मुंबई क्रिकेट संघ ने मंजूर कर लिया था। 2025-26 सीजन को देखते हुए पृथ्वी ने महाराष्ट्र टीम का दामन थामा है।

India batter and former Mumbai player Prithvi Shaw on Monday joined Maharashtra ahead of the 2025-26 season
पृथ्वी शॉ - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मुंबई छोड़कर अब महाराष्ट्र की घरेलू टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। 2025-26 सीजन को देखते हुए पृथ्वी ने महाराष्ट्र टीम का दामन थामा है। राज्य क्रिकेट संघ ने इसकी जानकारी दी है। मालूम हो कि हाल ही में पृथ्वी ने मुंबई क्रिकेट संघ से टीम छोड़कर अन्य घरेलू टीम के लिए खेलने को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगी थी, जिसे मुंबई क्रिकेट संघ ने मंजूर कर लिया था। महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं यानी पृथ्वी अब ऋतुराज के कप्तानी में खेला करेंगे। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos

मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक में खेला आखिरी मैच
पृथ्वी को खराब फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण मुंबई की लाल गेंद टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने मुंबई के लिए अपना पिछला मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। पृथ्वी पिछले कुछ समय से लाल गेंद की टीम से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप की क्रिकेट खेली है। हालांकि उनके मैदान के बाहर के अनुशासनात्मक मुद्दों ने मैदान पर उनके प्रदर्शन से अधिक सुर्खियां बटोरी हैं। पृथ्वी ने भारत के लिए पांच टेस्ट और छह वनडे मैच खेल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आधिकारिक तौर पर मुंबई क्रिकेट संघ से अलग हो गए हैं और वह आगामी घरेलू सत्र में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस रणनीतिक बदलाव को भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण विकास के रूप में देखा जा रहा है, जिससे महाराष्ट्र की टीम और मजबूत होगी। 

पृथ्वी बोले- आगे बढ़ने में मदद करेगा ये कदम
पृथ्वी ने कहा कि यह कदम उन्हें क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि करियर के इस पड़ाव पर महाराष्ट्र की टीम से जुड़ने से मुझे क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। मैं पिछले कुछ वर्षों में मुंबई क्रिकेट संघ की तरफ से मिले मौके और समर्थन के लिए आभारी रहूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed