सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India head coach Gautam Gambhir admitted that absence of Virat Kohli, Rohit Sharma will be challenge for team

IND vs ENG: 'विराट-रोहित की अनुपस्थिति कठिन होगी, लेकिन...'; गंभीर ने RO-KO के बिना सीरीज खेलने पर दिया बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 23 May 2025 04:18 PM IST
सार

रोहित के संन्यास लेने से अब भारत को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है। साथ ही टीम में दो अनुभवी बल्लेबाज नहीं होंगे और गंभीर ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि इस कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा।

विज्ञापन
India head coach Gautam Gambhir admitted that absence of Virat Kohli, Rohit Sharma will be challenge for team
गौतम गंभीर-रोहित शर्मा-विराट कोहली - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस बात की स्वीकार किया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट से संन्यास ने अन्य लोगों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। कोहली और रोहित ने इस महीने एक सप्ताह के अंत लाल गेंद के प्रारूप को अलविदा कह दिया था। इन दोनों ने उस वक्त यह फैसला लिया जब भारत को अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।
Trending Videos

माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार को मुंबई में टीम की घोषणा की जाएगी। गंभीर ने कहा, मुझे लगता है कि आपको कब करियर शुरू करना है और कब इसे समाप्त करना है, यह किसी का भी व्यक्तिगत फैसला है। इसमें दखल देने का किसी का भी अधिकार नहीं है, चाहे वो कोच हो या चयनकर्ता या देश में किसी को भी किसी खिलाड़ी से यह कहने का अधिकार नहीं है उसे कब संन्यास लेना है और नहीं लेना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

'अन्य लोगों को मिलेंगे मौके'
रोहित के संन्यास लेने से अब भारत को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है। साथ ही टीम में दो अनुभवी बल्लेबाज नहीं होंगे और गंभीर ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि इस कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा। गंभीर ने कहा, हां, हम दो ऐसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेंगे जिन्हें काफी अनुभव है और कई बार मुझे लगता है कि यह अन्य लोगों के लिए अवसर है जो जिम्मेदारी लेना चाहते हैं। हां, यह दौरा कठिन होगा, लेकिन कई लोग हैं जो जिम्मेदारी उठा सकते हैं। ऐसा ही सवाल मुझसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी पूछा गया था। 

गंभीर ने कहा, जब बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं थे और तब भी मैंने यही चीज कही थी कि किसी खिलाड़ी के बाहर होने से अन्य खिलाड़ी के लिए अवसर खुल सकते हैं जो अपने देश के लिए विशेष करना चाहता है। उम्मीद है कि कई अन्य खिलाड़ी भी होंगे जो अवसर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। 

वनडे विश्व कप में रोहित-कोहली के खेलने पर क्या बोले गंभीर?
कोहली और रोहित ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे भारत के लिए वनडे में खेलते रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या रोहित और कोहली 2027 वनडे विश्व कप के लिए टीम में जगह बना पाएंगे? इस पर कोच ने कहा, देखिए इसमें अभी काफी समय है। वनडे विश्व कप से पहले हमारे सामने टी20 विश्व कप की चुनौती है और यह एक बड़ा टूर्नामेंट होगा जिसे भारत में फरवरी-मार्च में होना है। फिलहाल हमारा सारा ध्यान इसी पर है और इंग्लैंड दौरे के बाद टी20 विश्व कप पर ध्यान रहेगा। नवंबर-दिसंबर 2027 में अभी भी ढाई साल देरी है। सबसे अहम बात यह है कि मैंने हमेशा कहा है कि अगर आप प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उम्र महज एक नंबर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed