सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India head coach Gautam Gambhir asserted that Virat Kohli and Rohit Sharma will have massive roles in CT

BCCI Awards: मुख्य कोच गंभीर को भरोसा, चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी भूमिका निभाएंगे रोहित-कोहली; जमकर की प्रशंसा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 01 Feb 2025 08:12 PM IST
सार

हाल के दिनों में कोहली और रोहित खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिसके कारण उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। गंभीर मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।

विज्ञापन
India head coach Gautam Gambhir asserted that Virat Kohli and Rohit Sharma will have massive roles in CT
गंभीर और रोहित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने शनिवार को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की और कहा कि यह दोनों बल्लेबाज इस महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे। हाल के दिनों में कोहली और रोहित खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिसके कारण उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। 
Trending Videos

'रोहित-कोहली का ड्रेसिंग रूम में काफी प्रभाव'
गंभीर मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से रोहित और कोहली दोनों ड्रेसिंग रूम में काफी प्रभाव रखते हैं और इनका महत्व भारतीय क्रिकेट में भी काफी है। यह दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बड़ी भूमिका तय करने वाले हैं। मैंने पहले भी कहा है कि यह दोनों रन बनाने के लिए भूखे हैं और देश के लिए खेलना चाहते हैं। इन दोनों के पास देश के लिए खेलने का और कुछ कर दिखाने का जुनून है।  
विज्ञापन
विज्ञापन

चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती को लेकर क्या बोले कोच?
गंभीर ने कहा कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक पल भी आराम से नहीं बैठ सकती क्योंकि वनडे विश्व कप की तुलना में उसे सिर्फ तीन लीग चरण के मैच खेलने हैं। मुख्य कोच वे कहा, वनडे विश्व कप की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी एकदम अलग तरह की चुनौती है क्योंकि लगभग हर मैच करो या मरो की तरह है क्योंकि आप इस टूर्नामेंट में कहीं भी रुक नहीं सकते। इसलिए उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करें क्योंकि अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं और टूर्नामेंट जीतने की ललक रखते हैं तो आपको पांच मैच जीतने होंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हाइप को नहीं दिया ज्यादा तूल
गंभीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मुकाबले को लेकर भी अपनी राय रखी। भारतीय मुख्य कोच ने इस मैच को लेकर हाइप को ज्यादा तूल नहीं दिया। गंभीर ने कहा, आप चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जा रहे कि 23 फरवरी को हमारा सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला होगा। मेरे ख्याल से सभी पांच मुकाबले हमारे लिए जरूरी हैं। हमारा लक्ष्य दुबई जाकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, बल्कि सिर्फ एक मुकाबला नहीं। अगर यह इस टूर्नामेंट के बीच जरूरी मैच है तो हम इसे जरूर जीतना चाहेंगे और जितना हो सके गंभीरता से लेंगे। सबसे जरूरी बात यह है कि जब भी दो देश या भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो भावनाएं हमेशा ऊपर होती हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा एक जैसी ही रहती है।

कोच ने सूर्यकुमार यादव को सराहा
गंभीर ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी सराहना की जिन्होंने कोहली और रोहित जैसे दिग्गज के इस प्रारूप को अलविदा कहने के बाद भी टीम को संभाले रखा। गंभीर ने कहा, जब हम निस्वार्थता और निडरता के बारे में बात करते हैं तो मैं और सूर्या एक ही पृष्ठ पर हैं। लेकिन हां हम चाहते थे कि टीम स्मार्ट तरीके आगे बढ़े क्योंकि इसी तरह आप टी20 टीम को विकसित कर सकते हो। मुझे लगता है कि यह खिलाड़ी शानदार हैं और इनके पास कौशल है। इन्होंने पिछले छह महीने में जो किया है वो अद्भुत है।

गंभीर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए काम करने के तरीके के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस टी20 टीम की नींव दो सिद्धांतों पर आधारित थी। वह है निस्वार्थ और निडर होकर खेलना। हम ड्रेसिंग रूम में यही चाहते हैं और इन युवा खिलाड़ियों ने सही में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed