{"_id":"681a178e2c3da3121404cc25","slug":"india-head-coach-gautam-gambhir-called-for-a-complete-halt-to-cricketing-engagements-with-pakistan-2025-05-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: आईसीसी टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में नहीं हैं गंभीर, पूर्ण बहिष्कार की मांग","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: आईसीसी टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में नहीं हैं गंभीर, पूर्ण बहिष्कार की मांग
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 06 May 2025 07:37 PM IST
सार
भारतीय मुख्य कोच का कहना है कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्रीय टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ किसी भी स्तर पर नहीं खेलना चाहिए।
विज्ञापन
गौतम गंभीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध पूरी तरह से खत्म करने की अपील की। पहलगाम हमले के बाद गंभीर ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि भारत को एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। भारतीय मुख्य कोच का कहना है कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्रीय टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ किसी भी स्तर पर नहीं खेलना चाहिए।
Trending Videos
लंबे समय से नहीं हो रही द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच करीब एक दशक से अधिक समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है। वहीं, भारत ने 2007 के बाद पाकिस्तान में कोई सीरीज नहीं खेली है। दोनों टीमें अब तक सिर्फ बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही खेलती हैं और गंभीर का कहना है कि भारतीय टीम को ऐसे टूर्नामेंट्स में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। गंभीर ने कहा, मेरी निजी राय है कि पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। जब तक सीमा पार आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए।
भारत और पाकिस्तान के बीच करीब एक दशक से अधिक समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है। वहीं, भारत ने 2007 के बाद पाकिस्तान में कोई सीरीज नहीं खेली है। दोनों टीमें अब तक सिर्फ बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही खेलती हैं और गंभीर का कहना है कि भारतीय टीम को ऐसे टूर्नामेंट्स में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। गंभीर ने कहा, मेरी निजी राय है कि पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। जब तक सीमा पार आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 लोगों को मौत हुई थी। पीड़ितों में ज्यादातर पर्यटक ही थे। इस हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया था जिसमें सिंधू जल संधि को निलंबित करना और अटारी बॉर्डर बंद करना शामिल है।
ये भी पढ़ें: KKR vs CSK: 'पता है शोर को कैसे नजरअंदाज करना है', धोनी के प्रति दीवानगी को लेकर चंद्रकांत पंडित ने दिया बयान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 लोगों को मौत हुई थी। पीड़ितों में ज्यादातर पर्यटक ही थे। इस हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया था जिसमें सिंधू जल संधि को निलंबित करना और अटारी बॉर्डर बंद करना शामिल है।
ये भी पढ़ें: KKR vs CSK: 'पता है शोर को कैसे नजरअंदाज करना है', धोनी के प्रति दीवानगी को लेकर चंद्रकांत पंडित ने दिया बयान
गंभीर ने कहा, हमें खेलना है या नहीं, यह पूरी तरह से सरकार का फैसला है। मैंने पहले भी कहा है कि कोई भी क्रिकेट मैच या बॉलीवुड या किसी अन्य तरह का कार्यक्रम भारतीय सैनिक और जनता के जीवन से महत्वपूर्ण नहीं है। मैच होते रहेंगे, फिल्में बनती रहेंगी और गायक भी अपने प्रस्तुति देते रहेंगे, लेकिन अपने परिवार में किसी प्रियजन को खोने से बड़ा दुख और कुछ नहीं है।
एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगा भारत?
यह पूछे जाने पर कि क्या इस साल होने वाले एशिया कप और अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा? इस पर गंभीर ने कहा कि यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार लेगी। गंभीर ने कहा, इसका फैसला मैं नहीं ले सकता, ये बीसीसीआई और विशेषकर सरकार को तय करना है कि हमें खेलना चाहिए या नहीं। वे जो भी फैसला लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मुकाबला हुआ था। इस आईसीसी टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारत ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मुकाबले दुबई में खेले थे जिसमें फाइनल भी शामिल था। पाकिस्तान की टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी, जबकि भारत खिताब अपने नाम करने में सफल रहा था।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस साल होने वाले एशिया कप और अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा? इस पर गंभीर ने कहा कि यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार लेगी। गंभीर ने कहा, इसका फैसला मैं नहीं ले सकता, ये बीसीसीआई और विशेषकर सरकार को तय करना है कि हमें खेलना चाहिए या नहीं। वे जो भी फैसला लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मुकाबला हुआ था। इस आईसीसी टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारत ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मुकाबले दुबई में खेले थे जिसमें फाइनल भी शामिल था। पाकिस्तान की टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी, जबकि भारत खिताब अपने नाम करने में सफल रहा था।