सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India head coach Gautam Gambhir has emphasised on building a strong team culture after England series

Gautam Gambhir: कोच गंभीर ने टीम संस्कृति बनाने पर दिया जोर, सुधार पर भी रखी राय, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 05 Aug 2025 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गंभीर खिलाड़ियों के साथ अपने विचार साझा कर रहे हैं।

India head coach Gautam Gambhir has emphasised on building a strong team culture after England series
गौतम गंभीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम संस्कृति बनाने पर जोर दिया है जिसकी नींव कड़े परिश्रम और प्रदर्शन में सुधार पर टिकी हो और जो खिलाड़ियों को आकर्षित करे, खिलाड़ी भले ही आते जाते रहें। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद ड्रेसिंग रूम को संबोधित किया। 

loader
Trending Videos

गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को किया संबोधित 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गंभीर खिलाड़ियों के साथ अपने विचार साझा कर रहे हैं। गंभीर ने कहा, जिस तरह से यह सीरीज खेली गई है, 2-2 एक बेहतरीन नतीजा है। सभी को बधाई। हमें बेहतर होते रहना है। हम मेहनत करते रहेंगे। हम विभिन्न पहलुओं में अपने खेल में सुधार करेंगे क्योंकि ऐसा करके ही लंबे समय तक क्रिकेट में दबदबा बना सकेंगे। लोग आते जाते रहेंगे लेकिन ड्रेसिंग रूम का कल्चर ऐसा होना चाहिए कि लोग उसका हिस्सा बनना चाहें। हम यही बनाना चाहते हैं। शुभकानाएं। पूरा मजा लो। कुछ दिन का ब्रेक ले सकते हो क्योंकि आप इसके हकदार हो। आपने जो हासिल किया है, आप इसके हकदार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

गंभीर के कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम को पिछले साल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरी और इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को लाल गेंद के प्रारूप का कप्तान बनाया गया। 

ड्रेसिंग रूम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को इंपैक्ट प्लेयर आफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया जो उन्हें रवींद्र जडेजा ने दिया। सुंदर ने कहा, इंग्लैंड में चार मैच खेलकर अच्छा लगा। मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। एक टीम के रूप में हमने हर दिन यही सोचकर खेला। जो ऊर्जा थी खासकर फील्डिंग में, हम हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed