Gautam Gambhir: कोच गंभीर ने टीम संस्कृति बनाने पर दिया जोर, सुधार पर भी रखी राय, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गंभीर खिलाड़ियों के साथ अपने विचार साझा कर रहे हैं।

विस्तार
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम संस्कृति बनाने पर जोर दिया है जिसकी नींव कड़े परिश्रम और प्रदर्शन में सुधार पर टिकी हो और जो खिलाड़ियों को आकर्षित करे, खिलाड़ी भले ही आते जाते रहें। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद ड्रेसिंग रूम को संबोधित किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गंभीर खिलाड़ियों के साथ अपने विचार साझा कर रहे हैं। गंभीर ने कहा, जिस तरह से यह सीरीज खेली गई है, 2-2 एक बेहतरीन नतीजा है। सभी को बधाई। हमें बेहतर होते रहना है। हम मेहनत करते रहेंगे। हम विभिन्न पहलुओं में अपने खेल में सुधार करेंगे क्योंकि ऐसा करके ही लंबे समय तक क्रिकेट में दबदबा बना सकेंगे। लोग आते जाते रहेंगे लेकिन ड्रेसिंग रूम का कल्चर ऐसा होना चाहिए कि लोग उसका हिस्सा बनना चाहें। हम यही बनाना चाहते हैं। शुभकानाएं। पूरा मजा लो। कुछ दिन का ब्रेक ले सकते हो क्योंकि आप इसके हकदार हो। आपने जो हासिल किया है, आप इसके हकदार हैं।
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱
— BCCI (@BCCI) August 5, 2025
What happened in the #TeamIndia dressing room right after a memorable win at Kennington Oval 😊 🤔
Watch 🎥 🔽 #ENGvINDhttps://t.co/1qEZWSZmK2