सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India head coach Gautam Gambhir will link up with the squad on Tuesday ahead of opening Test against England

IND vs ENG: इस दिन भारतीय टीम से दोबारा जुड़ेंगे कोच गौतम गंभीर, सीरीज से पहले भारत के लिए आई राहत की खबर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 16 Jun 2025 03:45 PM IST
सार

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और उससे पहले ही गंभीर एक बार फिर टीम से जुड़ जाएंगे। 

विज्ञापन
India head coach Gautam Gambhir will link up with the squad on Tuesday ahead of opening Test against England
गौतम गंभीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर आई है। पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौटे मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को दोबारा टीम से जुड़ेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और उससे पहले ही गंभीर एक बार फिर टीम से जुड़ जाएंगे। 
Trending Videos

गंभीर कल होंगे रवाना 
गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था जिस कारण भारतीय मुख्य कोच को स्वदेश लौटना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, गंभीर की माता की स्थिति अभी ठीक है और वह कल रवाना होंगे तथा उसी दिन टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बेकेनहैम में भारत और भारत ए के बीच दर्शकों के बिना खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा नहीं लिया था। उनकी अनुपस्थिति में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पांच मैचों की इस सीरीज से पहले टीम की तैयारियों पर नजर रखी थी। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतने की तलाश में है।

भारत के लिए आसान नहीं राह
भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे और उसमें बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया था। किसी भी सीरीज से पहले इस तरह के मैच टीम की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच खाली स्टेडियम में खेलने का विकल्प चुना है जिससे विपक्षी टीम को उनकी रणनीति की भनक नहीं लग सके। गंभीर और गिल के लिए इंग्लैंड दौरा कठिन रहना वाला है। भारत इस सीरीज के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र की शुरुआत करेगी। पिछले कुछ समय से भारत का टेस्ट प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed