{"_id":"68529c0f7e0a0b9a470f0404","slug":"india-s-head-coach-gautam-gambhir-returned-to-squad-in-leeds-ahead-of-first-test-against-england-2025-06-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: सीरीज से पहले भारतीय टीम को मिली राहत, मुख्य कोच गौतम गंभीर लीड्स में दोबारा टीम से जुड़े","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG: सीरीज से पहले भारतीय टीम को मिली राहत, मुख्य कोच गौतम गंभीर लीड्स में दोबारा टीम से जुड़े
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लीड्स
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 18 Jun 2025 04:29 PM IST
सार
गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था जिस कारण भारतीय मुख्य कोच को स्वदेश लौटना पड़ा था।
विज्ञापन
गौतम गंभीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को राहत मिली है और मुख्य कोच गौतम गंभीर एक बार फिर टीम से जुड़ गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है और इससे दो दिन पहले ही गंभीर टीम से जुड़ गए हैं। गंभीर टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे थे, लेकिन पारिवारिक इमरजेंसी के कारण उन्हें 11 जून को स्वदेश लौटना पड़ा था।
Trending Videos
11 जून को स्वदेश लौटे थे गंभीर
गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था जिस कारण भारतीय मुख्य कोच को स्वदेश लौटना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया था कि गंभीर की माता की स्थिति अभी ठीक है और वह जल्द रवाना होंगे। गंभीर अब टीम के साथ जुड़ गए हैं और वह अन्य कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के साथ टीम की तैयारियों को देखेंगे।
गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था जिस कारण भारतीय मुख्य कोच को स्वदेश लौटना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया था कि गंभीर की माता की स्थिति अभी ठीक है और वह जल्द रवाना होंगे। गंभीर अब टीम के साथ जुड़ गए हैं और वह अन्य कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के साथ टीम की तैयारियों को देखेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
2007 के बाद इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीतने उतरेगा भारत
गंभीर की अनुपस्थिति में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पांच मैचों की इस सीरीज से पहले टीम की तैयारियों पर नजर रखी थी। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतने की तलाश में है। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में हिस्सा लिया था, जबकि भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच भी खेले थे।
गंभीर की अनुपस्थिति में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पांच मैचों की इस सीरीज से पहले टीम की तैयारियों पर नजर रखी थी। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतने की तलाश में है। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में हिस्सा लिया था, जबकि भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच भी खेले थे।
डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत करेगा भारत
भारतीय टीम इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र की शुरुआत करेगी। टीम शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेगी जो रोहित शर्मा की जगह टेस्ट प्रारूप में कमान संभालेंगे। गंभीर और गिल के लिए इंग्लैंड दौरा कठिन रहना वाला है। पिछले कुछ समय से भारत का टेस्ट प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। किसी भी सीरीज से पहले इंट्रा स्क्वाड या अभ्यास मैच टीम की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच खाली स्टेडियम में खेलने का विकल्प चुना था जिससे विपक्षी टीम को उनकी रणनीति की भनक नहीं लग सके।
भारतीय टीम इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र की शुरुआत करेगी। टीम शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेगी जो रोहित शर्मा की जगह टेस्ट प्रारूप में कमान संभालेंगे। गंभीर और गिल के लिए इंग्लैंड दौरा कठिन रहना वाला है। पिछले कुछ समय से भारत का टेस्ट प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। किसी भी सीरीज से पहले इंट्रा स्क्वाड या अभ्यास मैच टीम की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच खाली स्टेडियम में खेलने का विकल्प चुना था जिससे विपक्षी टीम को उनकी रणनीति की भनक नहीं लग सके।